सीतामढ़ीः सीबीएसइ का रिजल्ट प्रकाशन के बाद चर्चित आनंद स्टडी सेंटर पर छात्र व छात्रओं के मिलन समारोह का आयोजन आनंद कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. आयोजन में डीएवी, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व हेलेंस स्कूल के छात्र-छात्रएं शामिल हुए.
समारोह में बारहवीं में जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विशाल के अलावा टॉपर में शामिल राजशंकर व ऋतु राज भी शामिल हुए. इस सफलता में जश्न में गणित में 95 प्रतिशत पाने वाले छात्र ऋतु राज, विशाल, अमन, राजीव, राहुल राज, अनिश व गणित में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र आशुतोष, शुधांशु, सुभाष सम्मिलित हुए.
इस कार्यक्रम के संचालक आनंद कुमार उपाध्याय ने बच्चों को आगामी जीवन की शुभकामना दी. शिक्षिका स्वर्णलता ने अपने समाज व राष्ट्र के प्रगति के लिए कुछ कर दिखाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिले के छात्र सही मार्गदर्शन में एकाग्रचित होकर अध्ययन करे तो वे बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान को पीछे छोड़ सकते है. इस अवसर पर छात्र-छात्रओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. समारोह को सफल बनाने में विशाल, राजशंकर, ऋुतराज, राजीव, राहुल राज, आशुतोष कुमार, सुधांशु, सुभाष, रजत, आरोही, किश्लय, पुष्कर, अलका, सुमित, नवीन, निशांत, युगांत, शाकीब, भूषण, अभिशेख, प्रियांशु, कोमल, मेधा, नेहा, कोमल भारती व पल्लवी ठाकुर ने सराहनीय सहयोग रहा. सभी छात्रों ने अपनी सफलता के लिए संचालक आनंद कुमार उपाध्याय व शिक्षिका सवर्णलता को धन्यवाद दिया.