24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग आज पंचायत उपचुनाव. तैयारी पूरी

सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त डुमरा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के विभिन्न पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर रविवार को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित हैं. स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न […]

सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी किये गये प्रतिनियुक्त

डुमरा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के विभिन्न पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर रविवार को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित हैं. स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह व एसपी विकास बर्मन ने संयुक्त रूप से सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है.
निर्वाची अधिकारी को मिला निर्देश: संयुक्त आदेश में बताया गया हैं की जिस प्रखंड में निर्वाची अधिकारी के अंतर्गत केवल वार्ड सदस्य व पंच का मतदान होना हैं उन प्रखंड में मतगणना आठ जुलाई को मतदान के बाद शाम छह बजे से कराया जायेगा.
बनाया गया नियंत्रण कक्ष: मतदान के दौरान पल-पल के रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए समाहरणालय स्थित उप निर्वाचन अधिकारी के प्रकोष्ट में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी हैं.जिसका नंबर 06226-253375 हैं. डीएम व एसपी ने सभी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया हैं की नियंत्रण कक्ष, डीएम, एसपी व नगर थाना से संपर्क कर समय-समय पर अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते रहेंगे. साथ ही प्रत्येक दो घंटे पर मतदान की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराते रहेंगे.
वरीय अधिकारी प्रतिनियुक्त: सभी तीनों अनुमंडल के लिए वरीय प्रभार में संबंधित एसडीओ रहेंगे. इधर सदर एसडीओ सतेंद्र प्रसाद ने मतदान के दिन सभी पंचायतों के संपूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया हैं.
परिहार. रविवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार शाम मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को बूथ के लिए रवाना कर दिया गया. खास बात यह कि पहली बार पंचायत उपचुनाव इवीएम के द्वारा कराया जा रहा है.
बता दें कि प्रखंड में वार्ड सदस्य के तीन व पंच के तीन पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होना था. एक – एक नामांकन प्राप्त होने के कारण दो पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
शेष तीन वार्ड सदस्य एवं एक पंच पद के लिए रविवार को मतदान होगा प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर पंडित ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा.
इन पदों के लिए होगा मतदान
बेलसंड प्रखंड के चंदौली पंचायत के वार्ड 5 व 9 के वार्ड सदस्य, पुपरी प्रखंड के आवापुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 के वार्ड सदस्य, हरदिया पंचायत के मुखिया, रून्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक उत्तरी के मुखिया, टिकौली के वार्ड 6 व 13 के वार्ड सदस्य, खड़का के सरपंच, बलुआ के वार्ड 5 के पंच, ओलीपुर सरहचिया के पंचायत समिति सदस्य, गुरुद उर्फ़ गौसनगर के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य, सुरसंड प्रखंड के बनौली पंचायत के वार्ड 1 के वार्ड सदस्य व वार्ड 2 के पंच,
बैरगनिया प्रखंड के मसहा पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य, डुमरा प्रखंड के खैरवा पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य, भूपभैरो के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य, लगमा के मुखिया व कुम्हरा विशनपुर के पंचायत समिति सदस्य, चोरौत प्रखंड के चोरौत पूर्वी के वार्ड 3 के वार्ड सदस्य, रीगा प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य,
परसौनी प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य, बथनाहा प्रखंड के बैरहा बराही के वार्ड 13 के वार्ड सदस्य, महुआवा के वार्ड 6 के वार्ड सदस्य, बाजपट्टी प्रखंड के माधोपुर वार्ड 3 के पंच, नानपुर प्रखंड के मझौर के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य, बहेरा जाहिदपुर के वार्ड 7 के वार्ड सदस्य, परिहार प्रखंड के विष्णुपुर के वार्ड 13, बबुरबन के वार्ड 11, पिपरा विशनपुर के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य तो बराही के वार्ड 14 के पंच पद पर उप चुनाव होना हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें