सीतामढ़ी : डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने जिले के 16 आइटी सहायकों का तबादला कर दिया है. साथ ही इनमें से पांच की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. सभी को तीन दिनों के अंदर स्थानांतरित स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. जुलाई का मानदेय नये स्थान से ही मिलेगा.
Advertisement
16 आइटी सहायकों का हुआ तबादला व प्रतिनियुक्ति
सीतामढ़ी : डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने जिले के 16 आइटी सहायकों का तबादला कर दिया है. साथ ही इनमें से पांच की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. सभी को तीन दिनों के अंदर स्थानांतरित स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. जुलाई का मानदेय नये स्थान से ही मिलेगा. किसका, कहां […]
किसका, कहां हुआ तबादला: आरटीपीएस कोषांग, सीतामढ़ी से हेमंत कुमार का रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय, बाजपट्टी से निरंजन शर्मा का सोनबरसा, बथनाहा से बसंत कुमार का आरटीपीएस कोषांग, सीतामढ़ी, ललित कुमार का बेलसंड से सुप्पी, मो जलाल अख्तर का चोरौत से पुपरी अनुमंडल कार्यालय, संजय कुमार का मेजरगंज से सदर अनुमंडल कार्यालय, संजय कुमार महतो का पुपरी से बाजपट्टी, राकेश कुमार का रीगा से बेलसंड अनुमंडल कार्यालय,
सुनील कुमार बैठा का सुप्पी से डुमरा, अरविंद कुमार का अनुमंडल कार्यालय पुपरी से चोरौत, रामचंद्र कुमार का अनुमंडल कार्यालय, बेलसंड का मेजरगंज, सुशील कुमार राय का सोनबरसा से बोखड़ा, आश्मोहन ठाकुर का बोखड़ा से पुपरी, अमन कुमार का परसौनी से सुरसंड, गौरव कुमार का रून्नीसैदपुर का परिहार व पप्पू कुमार का सुरसंड से रीगा प्रखंड कार्यालय तबादला किया गया है.
किसकी, कहां हुई प्रतिनियुक्ति: रीगा से स्थानांतरित राकेश कुमार की बेलसंड प्रखंड कार्यालय, सुप्पी के सुनील कुमार बैठा की बथनाहा प्रखंड, सोनबरसा के सुशील कुमार राय की नानपुर प्रखंड एवं परसौनी के अमन कुमार की प्रतिनियुक्ति चोरौत प्रखंड कार्यालय में की गयी है.
उक्त पांचों आइटी सहायकों को हर मंगलवार व शुक्रवार को प्रतिनियुक्ति वाले प्रखंड में काम करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement