सीतामढ़ी/पुपरी : कागज पर ही सड़क बना कर सरकारी राशि गबन कर लेने के मामले में पुपरी प्रखंड की रामनगर बेदौल पंचायत की पूर्व मुखिया शाहनवाज खातून व पंचायत सचिव रहे रामध्यान पासवान बुरी तरह फंस गये है.
Advertisement
बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नहीं हो रहा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
सीतामढ़ी/पुपरी : कागज पर ही सड़क बना कर सरकारी राशि गबन कर लेने के मामले में पुपरी प्रखंड की रामनगर बेदौल पंचायत की पूर्व मुखिया शाहनवाज खातून व पंचायत सचिव रहे रामध्यान पासवान बुरी तरह फंस गये है. दोनों के स्तर से बचाव की काफी कोशिश की गयी, पर नहीं बच पाये है. डीएम डा […]
दोनों के स्तर से बचाव की काफी कोशिश की गयी, पर नहीं बच पाये है. डीएम डा रणजीत कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. पुपरी एसडीओ एवं सहायक अभियंता की संयुक्त जांच रिपोर्ट में आयी बातों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पुपरी बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करा अवगत कराने को कहा है. इसकी पुष्टि डीपीआरओ आलोक कुमार ने की है.
दो योजना की राशि का गबन: जांच में यह बात सामने आयी है कि उक्त पंचायत में बीआरजीएफ मद की योजना संख्या-1/12-13 के तहत मधुबनी गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण एवं 13 वीं वित्त की योजना संख्या-5/13-14 के तहत पीसीसी सड़क मद की राशि क्रमशः 3, 18,300 एवं 4,81,800 यानी कुल 7.83 लाख रुपये का गबन किया गया है. जांच अधिकारी द्वय ने गबन के लिए पूर्व मुखिया व सचिव को दोषी मान कार्रवाई की अनुशंसा की थी.
प्राक्कलन से पहले ही एमबी तैयार: जांच में सबसे रोचक तथ्य यह सामने आया है कि उक्त दोनों आरोपितों द्वारा प्राक्कलन की तिथि के पूर्व ही फर्जी एमबी बना लिया गया था. गौरतलब है कि उक्त दोनों आरोपितों पर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराये बगैर राशि की निकासी कर ली गयी थी. वहीं, एक सड़क का निर्माण ही नहीं कराने और उस योजना की राशि गबन कर लेने का आरोप लगा था. डीपीआरओ श्री कुमार ने भी जांच में गड़बड़ी पायी थी.
अभियंताओं का हस्ताक्षर से इनकार
बताया गया है कि पुपरी एसडीओ ने मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तत्कालीन सहायक अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता महेंद्र कुमार व मो शौकत अली को कार्यालय में बुलाया था. तीनों ने लिखित तौर पर यह बताया कि एमबी पर उनका हस्ताक्षर नहीं है. पूर्व मुखिया व सचिव द्वारा एमबी पर उन सबों का फर्जी हस्ताक्षर कर बिना काम कराये राशि की निकासी कर ली गयी थी. बता दे कि श्री गुप्ता फिलहाल बक्सर में सोन नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता है तो श्री कुमार बेतिया में एवं मो अली डुमरा में मनरेगा के कनीय अभियंता है. सूत्रों ने बताया कि एमबी पर हस्ताक्षर व तीनों अभियंताओं के हस्ताक्षर से मिलान के बाद अभियंताओं पर कोई कार्रवाई का निर्णय लिया जाना है.
पुपरी एसडीओ व सहायक अभियंता की संयुक्त
जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
पूर्व मुखिया व सचिव ने तैयार कर लिया था फर्जी एमबी
पुपरी प्रखंड की रामनगर बेदौल पंचायत का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement