24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुब्बा घाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती

पिपराही : बागमती नदी का जल स्तर संध्या छह बजे के रीडिंग के अनुसार डुब्बा घाट पर खतरे के निशान से 61.95 सेंटीमीटर उपर है. हलांकि नदी के जलस्तर में गिरावट हो रही है. इधर वर्षा के कारण नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से बेलवा घाट पर नरकटिया सरेह के निचले हिस्से में नदी […]

पिपराही : बागमती नदी का जल स्तर संध्या छह बजे के रीडिंग के अनुसार डुब्बा घाट पर खतरे के निशान से 61.95 सेंटीमीटर उपर है. हलांकि नदी के जलस्तर में गिरावट हो रही है.

इधर वर्षा के कारण नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से बेलवा घाट पर नरकटिया सरेह के निचले हिस्से में नदी का जल फैल गया है. जिससे बेलवा देवापुर होकर मोतीहारी जाने का रास्ता बंद हो गया है. हालांकि जरूरतमंद लोग सौ रुपये नाव भाड़ा देकर बेलवा से देवापुर होकर मोतिहारी या नेपाल तक जा रहे हैं. किंतु इस पथ में वाहनों का परिचालन बंद है. वर्षा के कारण सुरक्षा बांध पर जगह जगह रेन कट हो गया है. बागमती प्रमंडल के कनीय अभियंता राकेश रौशन बेलवा घाट पर कैंप कर रहे हैं. रेन कट को बालू भरे बोरा से भरा जा रहा है. बांध की मरम्मती में बागमती प्रमंडल के अभियंता जुटे हैं. इस बीच प्रशासनिक पदाधिकारी भी बेलवा घाट पर पैनी नजर रखे हुए है. एसडीओ आफाक अहमद व डीडीसी मो.वारिस खान ने बेलवा घाट का निरीक्षण कर अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
डीएम अरशद अजीज पदाधिकारियों व ग्रामीणों से बेलवा घाट के पल पल की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. इधर निर्माणाधीन एनएच 104 पथ पर कीचड़ व रेन कट के कारण बड़े वाहनों का परिचालन इस पथ से शिवहर सीतामढ़ी के लिए बंद है. हालांकि पुरनहिया होकर लोगों का आवागमन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें