सीतामढ़ी : शहर के गांधी मैदान ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम संयोजक परवेज आलम अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी राजेश लिलौठिया शामिल हुए. उन्होंने बुजुर्ग कांग्रेसी विश्वनाथ सिंह समेत अन्य कई बुजुर्ग कांग्रेसियों को पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया.
श्री लिलौढ़िया ने स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई दिशा-निर्देश देने के साथ ही आम जनता के बीच कांग्रेस के विचारधाराओं का प्रचार-प्रसार पर बल दिया. प्रदेश प्रभारी ने जिले के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों से आवश्यक ब्योरा लेने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. मौके पर मौजूद रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना व प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों व आम जनता के बीच झूठा प्रचार करने का आरोप लगाने के साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार व्यक्त किये.
राहुल गांधी को पीएम बनाने का लिया संकल्प : कार्यक्रम अध्यक्ष परवेज आलम अंसारी ने जिले के संगठन को प्रदेश की सबसे मजबूत संगठन बताया. कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. विजयेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, सीताराम झा, भुवनेश्वरी मिश्र, अफाक खां, आदित्य मिश्रा, नीतेश मिश्रा, असेश्वर राय, विमल झा, वीरेंद्र राम, कमलेश कुमार तिवारी, मणिभूषण कुमार, ऋतु देवी, रकटू प्रसाद, जवाहर पासवान, महेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार नील, सेवा दल के
जिलाध्यक्ष डा राजीव कुमार काजू, रितेश रमण, अवधेश प्रसाद सिंह, मृगेंद्र कुमार सिंह, विपिन झा, आलोक कुमार, संजय शर्मा, मो शम्स शाहनवाज, अंजारुल हक तौहीद, मोबिनुल हक, जुनैद आलम, रामविनोद सिंह व हरिश्चंद्र कुशवाहा के अलावा प्रदेश से आए विजय शेखर चौहान, अशोक गगन व रजनीश कुमार सिंह समेत अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. बाद में शहर से सटे भवदेवपुर दलित बस्ती में सभी कांग्रेसियों ने दलित के घर भोजन किया.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया जरूरी दिशा-निर्देश
भाजपा पर देश में झूठा प्रचार फैलाने का लगाया गया आरोप
दलित बस्ती में जाकर सभी कांग्रेसियों ने
किया भोजन
रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा युवाओं को
युवा लोक संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व सांसद सीताराम यादव
शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए आरजेडी को लाना जरूरी