28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी ने तीन संदिग्ध युवकों को उठाया

सीतामढ़ी : नगर के एमआरडी गर्ल्स हाइस्कूल के सामने रेडीमेड कपड़े की दुकान ‘वाटिका’ में व्यवसायी राजेश कुमार सुंदरका उर्फ पप्पू के पुत्र सौरव सुंदरका को गोली मारने की घटना में शामिल बदमाशों को दबोचने के लिए विशेष टीम (एसआइटी) का सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान अलग-अलग जगहों से तीन संदिग्ध […]

सीतामढ़ी : नगर के एमआरडी गर्ल्स हाइस्कूल के सामने रेडीमेड कपड़े की दुकान ‘वाटिका’ में व्यवसायी राजेश कुमार सुंदरका उर्फ पप्पू के पुत्र सौरव सुंदरका को गोली मारने की घटना में शामिल बदमाशों को दबोचने के लिए विशेष टीम (एसआइटी) का सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी रहा.

इस दौरान अलग-अलग जगहों से तीन संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पिछले चार दिन से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पुलिस टीम को हमलावर का चेहरा दिखा है. फुटेज के आधार पर पुलिस को नाटा कद के उस युवक की तलाश है, जिसने वाटिका में घुसकर काउंटर की कुर्सी पर बैठे व्यवसायी के पुत्र को सीने में गोली मार दी. इसके अलावा रेकी करने वाले साइकिल सवार को भी तलाशा जा रहा है. हालांकि गोली लगने के बाद बुरी तरह जख्मी सौरव का इलाज नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
हमले की रात से ही पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधियों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस को अपराधियों को दबोचने में सफलता नहीं मिली है. इस बीच शातिर राकेश राय द्वारा मोबाइल पर रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारे जाने के बाद पुलिस अब उसके गिरोह में शामिल गुर्गों को तलाश रही है.
पुलिस सूत्रों की माने तो इसमें सोनू रॉक नामक अपराधी की मुख्य भूमिका है, लेकिन जब तक गिरोह में शामिल बदमाश पकड़ में नहीं आ जाते तब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है. उधर नगर थाने की पुलिस ने शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है. इसमें संदिग्धों का बॉडी सर्च भी किया जा रहा है.
फायरिंग के बाद दहशत में शहर के व्यवसायी: सौरव को गोली मारने की घटना के बाद से शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया है. स्थिति यह हो गयी है कि शाम ढ़लने के बाद कई दुकानों के शटर गिरने शुरू हो जा रहे हैं.
उक्त घटना के बाद से रोड पर भी खौफ देखा जा रहा है. खासकर गांधी चौक से जानकी स्थान की तरफ बढ़ने पर विजयशंकर चौक, पुरानी एक्सचेंज रोड, सरावगी चौक, सीताराम चौक, कोट बाजार, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य कई रोड में देर शाम के बाद सन्नाटा पसर जा रहा है.
लगन के समय में दुकानों व आउटलेट स्टोरों में पब्लिक की भीड़ रहती है, लेकिन फायरिंग की घटना के बाद से हर चेहरे पर अनहोनी की आशंका बनी हुई है. किसी काम से बाहर निकले लोगों को थोड़ी देर होने पर घर से कॉल आ जा रहा है. हालांकि एसपी ने व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है, इसके बावजूद दिलो-दिमाग से डर नहीं हट रहा है.
इलाके में सक्रिय अपराधियों की बन रही सूची
नगर थाने की पुलिस पिछले तीन से चार वर्षों के दौरान इलाके में सक्रिय बदमाशों की सूची तैयार कर रही है. इसमें अब तक 10 नाम सामने आये हैं. इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि रंगदारी वसूलने से पहले दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही सौरव पर फायरिंग की गयी है. फायरिंग का उद्देश्य हत्या करना ही था ताकि शहर में दहशत का माहौल बनाया जा सके. इसके जद्द में विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने की भी साजिश तैयार की गयी थी.
जल्दी होगी गिरफ्तारी
घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इन्हें दबोचने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ किया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शशिभूषण सिंह, थानाध्यक्ष, नगर थाना सीतामढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें