सीतामढ़ीः बिहार राज्य संस्कृत शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, जिला शाखा की बैठक गुरुवार को जिया लाल पार्वती संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय खैरवा के सभा भवन में संपन्न हुई. संघ के अध्यक्ष पवन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित कर्मियों ने कहा कि सरकार में नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार के गठन से पिछले तीस वर्षो से वित्त की प्रत्याशा में कार्यरत कर्मियों के बीच आशा की किरण जगी है.
बैठक में प्रमोद राय, रिपू कुमार, शीला रानी, राम एकबाल ठाकुर, दिलीप कुमार, हरिशंकर चौधरी, बच्चु प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश यादव, सुनीता कुमारी, पलटन भंडारी, श्री नारायण झा, अनिल कुमार, संतोष कुमार, रामचंद्र निराला, गणोश राम, उपेंद्र पासवान, अशोक दास, बच्च प्रसाद, सरोज कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.