24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की गला दबाकर हत्या

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा कला गांव में बुधवार की देर रात दहेज की खातिर की एक विवाहिता की गले में रस्सी बांधकर व गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका चंदा देवी (24) पति रवि रंजन कुमार के गले पर रस्सी का निशान है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि गले […]

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा कला गांव में बुधवार की देर रात दहेज की खातिर की एक विवाहिता की गले में रस्सी बांधकर व गला दबाकर हत्या कर दी गयी.

मृतका चंदा देवी (24) पति रवि रंजन कुमार के गले पर रस्सी का निशान है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि गले में रस्सी बांधकर उसकी हत्या की गयी है. हत्या के बाद से मृतका के पति समेत ससुराल के अन्य सदस्य घर बंद कर फरार है. सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष कंचन भास्कर पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के पिता श्रीनारायण प्रसाद यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में पति रवि रंजन कुमार, जेठ विपिन कुमार, देवर आकाश कुमार, ससुर उपेंद्र राय, ननद प्रियंका कुमारी एवं जेठानी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का वह प्रयास कर रहे हैं.
क्या है पूरी घटना
रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव निवासी श्रीनारायण प्रसाद यादव ने 16 अप्रैल 2016 को पुत्री चंदा देवी की शादी नरहा कला(बाजपट्टी) निवासी उपेंद्र राय के पुत्र रवि रंजन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बतौर दहेज गोदरेज, टीवी एवं पल्सर बाइक को लेकर चंदा के साथ ससुराल वाले गाली-गलौज व मारपीट करते रहते थे. इसी क्रम में चंदा ने एक पुत्र को जन्म दिया. मृतका के फौजी भाई जितेंद्र राय ने बताया कि पल्सर बाइक की जगह हीरो ग्लैमर बाइक तथा दो माह पूर्व 25 हजार में गोदरेज दिया था ताकि उसकी बहन ठीक-ठाक से रहे. मृतका की मां रूपकली देवी ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 8.45 से नौ बजे तक मोबाइल पर पुत्री से बात की थी. पुत्री ने कहा था कि पति दिन में मारपीट किया है. जब वह दामाद से बात की तो वह बोला कि आगे से मारपीट नहीं करेगा. मां का आरोप है कि मृतका के पति का दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा था. वह बराबर पुत्री(मृतका) को इसको लेकर तरह-तरह की धमकी भी देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें