25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारों के लिए जिला मुख्यालय में बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स गुड न्यूज

डीएम ने अभियंता को दिया नक्शा बनाने का निर्देश डुमरा : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो डुमरा में शीघ्र ही मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण आरंभ कराया जायेगा. इस निर्माण से न केवल सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगी बल्कि फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे लोगों व बेरोजगारों को संसाधनयुक्त स्थायी दुकान भी मिल जाएगी. वर्षों से प्रतीक्षित […]

डीएम ने अभियंता को दिया नक्शा बनाने का निर्देश

डुमरा : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो डुमरा में शीघ्र ही मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण आरंभ कराया जायेगा.
इस निर्माण से न केवल सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगी बल्कि फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे लोगों व बेरोजगारों को संसाधनयुक्त स्थायी दुकान भी मिल जाएगी. वर्षों से प्रतीक्षित इस कार्य योजना को जिला प्रशासन यदि मूर्त रूप देती है तो डुमरा के लिए बड़ी उपलब्धियों में यह योजना शामिल होगी. मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित जिलास्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल सदस्यों के साथ विमर्श के दौरान डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने स्टेडियम व उसके आस-पास के जगह का मुआयना करने निकले.
इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के बाहरी एरिया पशुपालन विभाग से शंकर चौक तक का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर नक्शा बनाने का निर्देश स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को दिया.
राष्ट्रीय मानक का होगा स्टेडियम: निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा की इसके परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य वन प्रमंडल के द्वारा कराया जायेगा. जिसमें कई आकर्षक सजावटी पेड़-पौधे व घास को शामिल किया जायेगा.बताया की स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप बनाया जायेगा.
उन्होंने एलएइओ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की परिसर सौंदर्यीकरण की राशि वन प्रमंडल को उपलब्ध करा दे. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर सदानंद, डीएफओ नरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार उपाध्याय, विद्युत कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार, बैडमिंटन संघ के सचिव सह जदयू खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव भूषण उर्फ गोपाल व कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
बैडमिंटन संघ के सचिव गोपाल झा ने कहा कि डीएम के कार्यप्रणाली से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में जिले में खेल का समुचित विकास होगा. खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा. जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बाल पर जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें