सीतामढ़ीः एसपी पंकज सिन्हा की गठित स्पेशल टीम ने सोमवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान से दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. दोनों बदमाश नगर के खाद-बीज व्यवसायी विनोद प्रसाद से रंगदारी की रकम वसूलने आये थे. सदर डीएसपी मिथिला नंद उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार मो हारुण शाह उर्फ नथुनी एवं जीनीस राय सहियारा थाना क्षेत्र के फुलपरासी गांव का रहनेवाला है. दोनों से पूछताछ की जा ही है.
बताया जाता है कि दोनों कुख्यात केसरी नंदन ठाकुर के शागिर्द हैं, जो उनके कहने पर रंगदारी की मांग कर रहे थे. रिंग बांध रोड निवासी विनोद प्रसाद ने इस संबंध में नगर थाना की पुलिस को आवेदन दिया था. पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी थी. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी की निगरानी में एक स्पेशल टीम का गठन किया. इसमें नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, मेहसौल ओपी प्रभारी छोटन कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, अवर निरीक्षक लाल बाबू प्रसाद, उमाशंकर मांझी, विश्व मोहन राम, सुबोध ठाकुर एवं आस नारायण प्रसाद को शामिल किया गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचने के लिए जाल बिछाया. व्यवसायी विनोद प्रसाद 60 हजार रुपये लेकर बदमाशों के बताये स्थान डुमरा हवाई अड्डा मैदान गया.
साथ में सादे लिबास में पुलिस की स्पेशल टीम गयी थी. व्यवसायी ने ज्यों ही रंगदारी की रकम उन बदमाशों को दिया, जाल बिछायी पुलिस ने दबोच लिया. डीएसपी ने बताया कि मो हारुण शाह पूर्व में रंगदारी मामले में जेल जा चुका है.