Advertisement
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड में मनरेगा योजना से होगा 17 हजार 400 पौधारोपण
डुमरा : मनरेगा योजना के तहत डुमरा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2018-19 में पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से 87 यूनिट यानी 17 हजार 400 पौधारोपण कराया जायेगा. साथ ही जल संरक्षण व कृषि कार्य के लिए खेतों के बीच में 42 खेत पोखर (तालाब) का निर्माण कराया जायेगा. उक्त पौधारोपण पंचायतों में अवस्थित सड़कों के […]
डुमरा : मनरेगा योजना के तहत डुमरा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2018-19 में पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से 87 यूनिट यानी 17 हजार 400 पौधारोपण कराया जायेगा. साथ ही जल संरक्षण व कृषि कार्य के लिए खेतों के बीच में 42 खेत पोखर (तालाब) का निर्माण कराया जायेगा. उक्त पौधारोपण पंचायतों में अवस्थित सड़कों के किनारे होगी. ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश पर वार्षिक कार्य योजना पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सृजित होंगे पांच लाख 27 हजार 382 मानव दिवस : चालू वित्तीय वर्ष में पांच लाख 27 हजार 382 मानव दिवस सृजित किया जायेगा. जिसमें निबंधित मजदूरों को मांग के आधार पर रोजगार सुनिश्चित करायी जायेगी. बताया गया है कि आजमगढ़ पंचायत में 18 हजार 602 तो बरियारपुर में 20 हजार 688 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित है. इसी तरह बेरबास में 18 हजार 300, भासर मच्छहा दक्षिणी में 20 हजार 688, भासर मच्छहा उत्तरी में 20 हजार 688, भूपभैरो में 18 हजार 300, विशनपुर में 18 हजार 300, चक राजोपट्टी में 18 हजार 300, हरिछपरा में 20 हजार 688, खैरवा में 18 हजार 300, कुम्हरा विशनपुर में 20 हजार 688, लगमा में 20 हजार 688, माधोपुर रौशन में 18 हजार 300, मधुबन में 18 हजार 300, मेहसौल गोट में 20 हजार 688, मेहसौल पश्चिमी में 18 हजार 300, मेहसौल पूर्वी में 20 हजार 688, मेथौरा में 18 हजार 300, मिर्जापुर में 20 हजार 688, मिश्रौलिया में 18 हजार 300, मुरादपुर में 18 हजार 300, परोहा में 16 हजार, पुनौरा पश्चिमी में 16 हजार, पुनौरा पूर्वी में 16 हजार, रामपुर परोरी में 18 हजार 300, रंजीतपुर पश्चिमी में 18 हजार 300, रंजीतपुर पूर्वी में 20 हजार 688 व रसलपुर में 16 हजार मानव दिवस सृजित कर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यक्रम अधिकारी रमेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायतों से प्राप्त मांग के आधार पर खेत पोखर योजना कार्यान्वित करायी जाएगी. साथ ही पौधारोपण भी होगी. पंचायतवार मानव दिवस विखंडित कर संबंधित रोजगार सेवक को अवगत करा कर रोजगार के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement