बैरगनियाः रालोसपा प्रत्याशी रामकुमार शर्मा की जीत पर पटाखा छोड़ कर जश्न मना रहे भाजपा व राजद समर्थकों के बीच शनिवार की शाम जमकर रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई. देखते ही देखते शहर के काली चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. इस दौरान राजद समर्थकों ने भाजपा समर्थक गणोश चौधरी, अमित कुमार व आशीष कुमार को रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष रामानंदन प्रसाद ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि घटना का कारण चुनावी रंजिश है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
घायल गणोश ने पुलिस को बताया कि उसे खबर मिली थी कि राजद के बम शंकर चौधरी, राजकुमार चौधरी व दिलीप चौधरी अपने समर्थकों के साथ अमित कुमार के च्वाइस फुटवियर दुकान पर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. वह दुकान पर पहुंचा. इसी बीच सांसद रमा देवी के पूर्व प्रतिनिधि संजय चौधरी व अन्य भी बीच-बचाव करने पहुंचे. बम शंकर ने गणोश पर रॉड से प्रहार कर दिया.
इससे उसका दाहिना बांह टूट गया. देसी पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग भी की गयी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद दोनों गुटों के लोग बम शंकर की जूता-चप्पल की दुकान पर पहुंचे. इसी बीच बम शंकर अपनी दुकान की छत पर चढ़कर रोड़ेबाजी करने लगा. इस घटना से अफरातफरी मच गयी और दुकानों के शटर गिरने लगे.