Advertisement
अगलगी में पांच घर जलकर राख
रीगा : थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह रेलवे गुमटी के समीप अचानक आग लगने से पांच घर समेत घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में स्थानीय सीताराम राउत, विश्वनाथ राउत, बाबूलाल राउत, गणेश पंडित व रामदेव पंडित का घर समेत अनाज, कपड़ा, बरतन […]
रीगा : थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह रेलवे गुमटी के समीप अचानक आग लगने से पांच घर समेत घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में स्थानीय सीताराम राउत, विश्वनाथ राउत, बाबूलाल राउत, गणेश पंडित व रामदेव पंडित का घर समेत अनाज, कपड़ा, बरतन व नगदी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशामक दस्ता को इसकी सूचना देने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं किया जा सका. आखिर ग्रामीणों ने अपनी ओर से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन तब देर हो चुकी थी. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक सबकुछ नष्ट हो चुका था. घटना के बाद उक्त सभी पांच परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद सैफ जवानों के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी संचने सीओ ललित कुमार को दी गयी है एवं पीड़ित परिवार के सहायता का मांग किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement