23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों पर मंडराने लगा रंगदारी का खौफ

सीतामढ़ी : 15 घंटा के अंदर अपराधियों ने जिले के सोनबरसा व परसौनी थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर दो व्यवसायियों को दिनदहाड़े गोली मार कर पुलिस को खुली चुनौती दी है.अपराधियों के दु:स्साहस का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों घटनाओं को चौक-चौराहों पर अंजाम दिया गया. दोनों व्यवसायियों को गोली […]

सीतामढ़ी : 15 घंटा के अंदर अपराधियों ने जिले के सोनबरसा व परसौनी थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर दो व्यवसायियों को दिनदहाड़े गोली मार कर पुलिस को खुली चुनौती दी है.अपराधियों के दु:स्साहस का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों घटनाओं को चौक-चौराहों पर अंजाम दिया गया.

दोनों व्यवसायियों को गोली मारने से पूर्व अपराधियों ने यह भी बताया कि रंगदारी नहीं देने के कारण उन्हें गोली मारी जा रही है. दोनों घटनाओं के बाद दहशत में आकर व्यवसायियों ने अपनी दुकान का शटर गिराना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर गया. घटना की सूचना मिलने पर परशुरामपुर चौक पर बेलसंड एसडीपीओ सुमन सौरभ व सोनबरसा में थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की. एसडीपीओ सुमन सौरभ ने शहर स्थित अस्पताल में आकर जख्मी व्यवसायी के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.

सोनबरसा में इंदल महतो का है खौफ

सोनबरसा थाना क्षेत्र में लंबे समय से शातिर अपराधी इंदल महतो का आतंक है. वहां के व्यवसायी इंदल के आतंक के साये में जी रहे है. अपने-अपने हैसियत के अनुसार वहां के व्यवसायियों द्वारा इंदल को रंगदारी देने की चर्चा भी है. इस तरह की घटनाओं को तभी अंजाम दिया जाता है, जब व्यवसायी हैसियत से अधिक रंगदारी देने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते है. इंदल पर सिर्फ सोनबरसा थाना में पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो को गोली मारने के कारण कांड संख्या 9/15, सोनबरसा के मुखिया पति तरूण कुमार महतो पर रंगदारी की मांग व जानलेवा हमला करने को लेकर कांड संख्या 249/17 व सोनबरसा निवासी देवनाथ महतो ने रंगदारी को लेकर कांड संख्या 13/15 दर्ज कराया था. इसके अलावा भी इंदल पर मामले दर्ज है. इंदल ने जेल में रहने के दौरान एक पत्रकार को भी जान मारने की धमकी दी थी. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.

पुलिस चौकी की दूरी मात्र 50 मीटर

परसौनी में तो अपराधियों ने पुलिस की नाक के नीचे आपराधिक घटना को अंजाम देते हुए व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल व्यवसायी की दुकान से पुलिस चौकी की दूरी महज 50 मीटर दूर है. स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस चौकी पर प्रतिनियुक्त सिपाही अधिकांशत: आराम फरमाते रहते है. किसी घटना के बाद वरदी पहना कर घटनास्थल पर जाना उनके दिनचर्या में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें