Advertisement
सीतामढ़ी :29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह संपन्न, प्रशासन ने चार ब्लैक स्पॉट को किया चिह्नित
डुमरा : परिवहन विभाग के तत्वावधान में संचालित 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार को संपन्न हो गया. जिला प्रशासन ने चार ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किया है.अंतिम दिन विभागीय टीम डीटीओ चितरंजन प्रसाद के नेतृत्व में डुमरा बस स्टैंड, एनएच 77, बथनाहा व पुपरी थाना के पास वाहनों की जांच कर सड़क सुरक्षा […]
डुमरा : परिवहन विभाग के तत्वावधान में संचालित 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार को संपन्न हो गया. जिला प्रशासन ने चार ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किया है.अंतिम दिन विभागीय टीम डीटीओ चितरंजन प्रसाद के नेतृत्व में डुमरा बस स्टैंड, एनएच 77, बथनाहा व पुपरी थाना के पास वाहनों की जांच कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का सुझाव दिया.
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों कों यातायात नियमों से अवगत कराया गया. साथ ही लोगों को पंपलेट वितरित कर यातायात सुरक्षा के उपाय बताये गये. इस अवधि में विभाग व पुलिस थाना के स्तर से चलाये गए विशेष वाहन जांच अभियान में परिवहन विभाग ने लगभग चार लाख रुपया बतौर राजस्व की प्राप्ति की.
जांच में अवर निरीक्षक हरिशंकर कुमार, अरिंजय कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह, विकास चंद्रा व विवेक कुमार समेत अन्य कर्मी व पुलिस बल शामिल थे.
साइकिल चालकों को मिले सुझाव
अभियान के दौरान विभाग ने साइकिल चालकों को सुझाव दिया की वे हमेशा सड़क की बायीं ओर चले व साइकिल को सुचारु स्थिति में रखे. ओवरटेकिंग से बचने व साइकिल पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का सुझाव दिया गया. ताकि वह रात में भी दिखाई दे. वही वाहनों को पार्किंग के दौरान इंडिकेटर का प्रयोग करने व सदैव प्राधिकृत पार्किंग में ही वाहन लगाने की नसीहत दी.
स्कूल बसों की सुरक्षा जरूरी : विभाग ने स्कूल बस की सुरक्षा की जिम्मेवारी सभी शिक्षकों के अलावे अभिभावक व स्टाफ़ो को दिया है. स्कूल बस में चढ़ते समय कतारबद्ध होकर चलने व रेलिंग पकड़ कर बस में प्रवेश करने का सुझाव बच्चों को दिया.
साथ ही उतरने के समय हमेशा अगले दरवाजा का उपयोग करने व ड्राइवर व कंडक्टर के निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया.
ब्लैक स्पॉट पर होगी सतत निगरानी
सीतामढ़ी. पुलिस विभाग ने जिले के वैसे चार स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. जहां वर्ष 2007 में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना हुई है. एसपी ने जिले के वैसे स्थानों का अवलोकन कर ब्लैक स्पॉट की सूची परिवहन विभाग को उपलब्ध करा दिया है. बताया गया हैं की जिन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, उनमे सोनबरसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर, परिहार के नुनाहि पुल, सीतामढ़ी के बरियारपुर चौक व एनएच 77-104 के क्रासिंग कांटा चौक फोरलेन शामिल है. डीएम ने उक्त स्थानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा सतत निगरानी कराने का निर्देश दिया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement