सीतामढ़ी : बैरगनिया के बनवारी लाल बेनी लाल धर्मशाला स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान में अवैध भंडारण के बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा सील गोदाम से शराब निकालने की ग्रामीणों की शिकायत में फर्जी हस्ताक्षर के उपयोग का मामला सामने आया है.
इस संबंध में बैरगनिया के डुमरवाना निवासी स्व महेंद्र ठाकुर के पुत्र लाल बाबू ठाकुर ने लेख्य प्रमाणक(नोटरी पब्लिक) सीतामढ़ी कोर्ट के समक्ष शपथ-पत्र देकर इसका खुलासा किया है. उसने बताया है कि सहायक उत्पाद आयुक्त, मुजफ्फरपुर के नाम से ग्रामीण जनता द्वारा दिया गया आवेदन फर्जी है. फर्जी हस्ताक्षर करवा कर उसके नाम का उल्लेख किया गया है. कहा है कि साजिश व षड्यंत्र रच कर नगर पंचायत स्थित विदेशी दुकान संख्या-एक की गलत सूचना देकर जांच कराया गया है, ताकि दुकान की बिक्री को प्रभावित किया जा सके. अवैध शराब कारोबारियों का लॉटरी में सफल नहीं होने के कारण लाइसेंसी व्यक्ति के दुकान को फंसाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. ताकि लाइसेंसी व्यक्ति का दुकान बंद हो जाये और उसका कारोबार खूब चले.
स्वीकृत सरकारी शराब गोदाम के स्कंद का भौतिक सत्यापन और स्वीकृत गोदाम के ड्यूटी पेड स्कंद के सभी पदाधिकारियों के समक्ष समूह वार दुकानों का सत्यापन कर दुकान सील कर दिया गया है. आदेश के प्रत्याशा में सील दुकान यथावत चुनाव के व्यस्तता के कारण बंद है. अवैध शराब कारोबारियों की मंशा खराब है. सील दुकान का ताला तोड़ कर लाइसेंस धारी व्यक्ति को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.