Advertisement
धर्मशाला तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, लोगों में खुशी
पुपरी : तमाम विघ्न-बाधाओं के बावजूद नगर के मध्य स्थित ऐतिहासिक धर्मशाला तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है, जिससे नगर के लोगों में विशेष खुशी का माहौल देखा जा रहा है.स्थानीय लोगों का मानना है कि कूड़ादान बन कर रह गयी इस तालाब के जीर्णोंद्धार व सौंदर्यीकरण के बाद नगर के […]
पुपरी : तमाम विघ्न-बाधाओं के बावजूद नगर के मध्य स्थित ऐतिहासिक धर्मशाला तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है, जिससे नगर के लोगों में विशेष खुशी का माहौल देखा जा रहा है.स्थानीय लोगों का मानना है कि कूड़ादान बन कर रह गयी इस तालाब के जीर्णोंद्धार व सौंदर्यीकरण के बाद नगर के सौंदर्य में चार-चांद लग जायेगी.
इस संबंध में नपं अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग, पटना की ओर से तालाब के सौंदर्यीकरण मद में करीब एक करोड़ रुपये कई वर्ष पूर्व आवंटित किया गया था, पर तकनीकी कठिनाइयों के चलते सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं कराया जा सका था. बताया इस कार्य के लिए नपं की ओर से कई बार टेंडर निकाला गया, पर कतिपय कारणों से उसे रद्द करना पड़ा. इस बार तमाम बाधाओं को पार करते हुए तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो पाया है.
बताया गया कि तालाब के चारों ओर सड़क व नाला का निर्माण कराया जाना है. लिहाजा तालाब के किनारे की गंदगी को साफ किया जा रहा है. तालाब के पश्चिमी भाग में कुछ लोगों द्वारा भारी पैमाने पर तालाब के जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे मुक्त कराने की जरूरत है. इसके लिए सामूहिक रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा ताकि तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement