13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबाकर हत्या की जतायी जा रही आशंका

एक सप्ताह के अंदर दूसरा शव बरामद सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के छौड़हिया गांव के सरेह से गुरुवार की सुबह एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने ग्रामीण सिया ठाकुर के बंसवाड़ी से एक विवाहिता का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया […]

एक सप्ताह के अंदर दूसरा शव बरामद

सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के छौड़हिया गांव के सरेह से गुरुवार की सुबह एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने ग्रामीण सिया ठाकुर के बंसवाड़ी से एक विवाहिता का शव बरामद किया है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी गांव की सीमा से सटे छौड़हिया गांव के सिया कुमार के बंसवाड़ी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की मामला लग रहा है. महिला तकरीबन 25 से 30 वर्ष के बीच की है. उसकी मांग में सिंदूर है. गले में उलेन का चादर लिपटा हुआ था. गले पर निशान भी पाया गया है. शव को देखने से लगता है कि महिला का गला दबाकर हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए बाहर से लाकर शव को फेंका गया हो.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल स्थानीय चौकीदार के बयान पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद शव की पहचान कराने व घटना से पर्दा उठाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. बता दें कि छौड़हिया गांव से पिछले साल अलग-अलग दो शव बरामद किया गया था.
जांच में पता चला कि दोनों की हत्या कर दी गयी थी. एक शव को तो पेड़ से लटका दिया गया था. वहीं, इस सप्ताह दो-तीन दिनों के अंतराल में लगातार दो शव बरामद होने से इलाके के लोग दहशत में हैं. गांव में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
कालाजार से बचाव को दवा का छिड़काव अवश्य करायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें