जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार ने लागू की प्रेरणा योजना
Advertisement
शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा होने पर िमलेगा पुरस्कार
जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार ने लागू की प्रेरणा योजना सीतामढ़ी : अगर किसी दंपत्ति की शादी वर्ष 2014 के बाद हुई होगी और शादी के कम से कम दो वर्ष बाद पहला संतान हुआ होगा तो राज्य सरकार की ओर से उक्त दंपत्ति को नगद व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. दरअसल, प्रजनन […]
सीतामढ़ी : अगर किसी दंपत्ति की शादी वर्ष 2014 के बाद हुई होगी और शादी के कम से कम दो वर्ष बाद पहला संतान हुआ होगा तो राज्य सरकार की ओर से उक्त दंपत्ति को नगद व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. दरअसल, प्रजनन दर कम करने के लिए उक्त योजना लायी गयी है. सरकार के एक पत्र के अनुसार, बिहार में लड़कियों की शादी औसतन 17.2 वर्ष में हो रही है. 12 फीसदी ऐसी महिलाएं है, जो 19 वर्ष से पहले मां बन जाती है तो 44.4 प्रतिशत ऐसी महिलाएं है, जिनके दो बच्चों के बीच जन्म का अंतराल 36 महीने से कम है. इसे उच्च प्रजनन दर का मुख्य कारण माना गया है.
शर्त पूरा करने पर काफी लाभ: एक से चार तक के शर्त पूरा करने पर पहला बच्चा लड़की होने पर 12 हजार एवं लड़का होने पर 10 हजार रूपये मिलेंगे. सभी छह शर्तों को पूरा करने पर दोनों बच्चे के लड़की होने पर 19 हजार, एक लड़का व एक लड़की होने पर 17 हजार एवं दोनों बच्चा के लड़का होने पर 15 हजार मिलेंगे.
लाभ के लिए देनी होगी ये सारी चीजें: योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ क्रमशः पूर्वीकता का प्रमाण, विवाह प्रमाण पत्र, माता का जन्म प्रमाण पत्र, पहले व दूसरे बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र, बंध्याकरण/नसबंदी का प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति देनी होगी.
योजना का पूरा ब्योरा
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने उक्त आशय की बाबत पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि शादी के समय लड़की की उम्र 19 वर्ष या उससे होने एवं शादी के कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा होने पर दंपत्ति को पुरस्कृत किया जायेगा. पहला बच्चा लड़का होने पर 10 हजार एवं लड़की होने 12 हजार रुपये मिलेंगे. पहले व दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतराल हो और दंपत्ति में से किसी एक के द्वारा दूसरे बच्चे के जन्म के एक साल के अंदर बंध्याकरण/नसबंदी करा लिया गया तो दूसरा बच्चा लड़का होने पर 500 एवं लड़की होने पर 700 रुपये मिलेंगे.
सही उम्र में शादी के लिए बढ़ावा
सरकार सही उम्र में शादी हो, को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा योजना लागू की है. खास बात यह कि योजना का लाभ उसी दंपत्ति को मिलेगा, जिनका नाम आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार कराये गये पीएचएच की सूची में होगा. लाभ लेने के लिए सरकार की कुछ शर्तें है, जिसे पूरा करना होगा.
सरकार की यह हैं शर्तें
सरकार की शर्त यह है कि पूर्वीकता प्राप्त सूची में परिवार का नाम हो, महिला की शादी का वर्ष 2014 के पहले की नहीं हो, महिला की उम्र शादी के समय 19 वर्ष या उससे अधिक हो, पहले व दूसरे के जन्म के बीच तीन वर्ष का अंतर हो एवं दंपत्ति में से किसी एक के द्वारा दूसरे बच्चे के बाद एक साल के अंदर बंध्याकरण/नसबंदी कराया गया हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement