दुकान का शटर तोड़ कर चोरी
Advertisement
अश्लील वीडियो की जांच शुरू, छापेमारी जारी
दुकान का शटर तोड़ कर चोरी मेजरगंज : प्रखंड के डुमरी खुर्द गांव में सोमवार की रात ब्रह्मस्थान पर स्थित एक किराना की दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बगल के गांव में दशहरा का मेला लगा था. जिसे देखने अधिकांश लोग गये थे. मौके का लाभ […]
मेजरगंज : प्रखंड के डुमरी खुर्द गांव में सोमवार की रात ब्रह्मस्थान पर स्थित एक किराना की दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बगल के गांव में दशहरा का मेला लगा था. जिसे देखने अधिकांश लोग गये थे. मौके का लाभ उठाकर चोर शटर तोड़ आराम से अंदर घुस गये तथा काउंटर से 12 हजार से अधिक रुपये ले गए. पीड़ित दुकानदार चंदेश्वर चौधरी ने बताया कि वे 11 बजे दुकान बंद कर लगभग 500 गज दूर अपने घर सोने चले गये. मंगलवार की सुबह दुकान पर आये तो शटर टूटा हुआ पाया. नगदी छोड़ चोरों ने दुकान में कोई सामान नहीं छुआ. ग्रामीणों ने बताया की जब जब गांव या बगल के गांव में मेला या कोई नाच गान का प्रोग्राम होता है, उसी रात गांव में कहीं न कहीं अवश्य चोरी की घटना घटती है.
इससे पहले इन्हीं अवसरों पर ब्रह्म स्थान पर शिव मंदिर के आगे से और दूसरा सामने मुख्य पथ से सोलर प्लेट, हरेंद्र पानवाला का गुमटी तोड़ कर चोरों ने सात हजार नगद चुराया था. इसी प्रकार सुरेंद्र प्रसाद का मोटर, डाॅ महेश्वर प्रसाद सिंह तथा ईश्वर चंद्र सिंह का सोलर प्लेट सहित कई अन्य चोरियां ऐसे ही मौकों पर होती रही. जानकारी मिलते ही पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह और पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. श्री सिंह ने ग्रामीणों के साथ ब्रह्मस्थान और समीप के चौक पर सीसीटीवी लगाने पर विचार विमर्श किया. पीड़ित दुकानदार श्री चौधरी ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement