सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के पूर्व प्रमुख देवेंद्र कुमार सिंह(50) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बाइक पर सवार होकर उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व अवर निरीक्षक विजय […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के पूर्व प्रमुख देवेंद्र कुमार सिंह(50) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बाइक पर सवार होकर उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर पहचान की गयी.
वह पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना के थिरबिटिया निवासी बच्चा सिंह का पुत्र था.
पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक(बीआर 06टी 2340) को कब्जे में ले लिया है. पुलिस को अनुमान है कि पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
पूर्वी चंपारण के
मृतक की पीठ पर गोली मारी गयी है जो सीने को छेद कर निकला है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. हत्या को पूर्व की रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार से ही इलाके में जनप्रतिनिधि चुने जाते थे. पंचायत चुनाव में मृतक का भाई छेदी सिंह मुखिया प्रत्याशी थे, जो माधव सहनी से चुनाव हार गये. बताया जाता है कि चुनावी रंजिश में ही छेदी सिंह का पुत्र माधव सहनी पर जानलेवा हमला किया था. उक्त मामले में छेदी सिंह का पुत्र फिलवक्त जेल में हैं.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
पचटकी राम गांव के पास दिनदहाड़े हुई घटना
ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर
की गयी मृतक की पहचान
पूर्वी चंपारण जिले के थिरबिटिया का रहनेवाले थे देवेंद्र कुमार सिंह