30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी भी रही आगे

सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव के मतदान में युवाओं का दम-खम काबिले तारीफ रहा. लोकतंत्र जिस पीढ़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है, उसके पांव उत्साह में आगे हीं बढ़ता गया. चुनाव आयोग की ओर से भी विभिन्न मीडिया माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया था, जिसका असर रहा कि यंग जेनरेशन मतदान में न सिर्फ दिलचस्पी दिखाया, […]

सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव के मतदान में युवाओं का दम-खम काबिले तारीफ रहा. लोकतंत्र जिस पीढ़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है, उसके पांव उत्साह में आगे हीं बढ़ता गया. चुनाव आयोग की ओर से भी विभिन्न मीडिया माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया था, जिसका असर रहा कि यंग जेनरेशन मतदान में न सिर्फ दिलचस्पी दिखाया, बल्कि बढ़-चढ़ कर वोटिंग किया.

मतदान के दिन जिले के कई प्रखंडों का दौरा करने पर प्रभात खबर टीम ने पाया कि यंग जेनरेशन ने काफी रुचि दिखायी. शहरी इलाके में तो सुबह से युवाओं की कतार मतदान केंद्रों में लगी रही. गांव और टोले के मतदान केंद्रों पर दृश्य इससे अलग नहीं था. सबसे पहले मतदान करने की होड़ सी लग गयी थी. युवा मतदाताओं के चेहरे पर देश गढ़ने की ललक साफ दिख रहा था.

युवा वर्ग मतदान के दौरान आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज थे. चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कोट बाजार के आदित्य दूबे, ज्योति सुंदरका, मनोज प्रियम, प्रताप नगर के अंकित सिंह, मेहसौल पूर्वी निवासी मो रेयाज, तनवीर, राजोपट्टी निवासी मो अरमान अंसारी पहली बार बुधवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मत का प्रयोग किया. हाथ की अंगुली पर लगे स्याही को दिखाते युवा वर्ग मतदान के बाद अपने-अपने हिसाब से किसी प्रत्याशी की जीत-हार से परे देश-दुनिया की चर्चा में मशगूल थे. उनकी बातों को पढ़ना इसलिए भी जरूरी है कि आज जाति, वर्ग और धर्म के आधार पर वोट का हिसाब लगाने वाले लोगों को ऐसे युवाओं की सोच तमाचा जड़ने के लिए काफी होगा.

जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 54 रहा, जो पिछले मतदान की तुलना में 11.46 प्रतिशत अधिक है. युवाओं ने जैसा उत्साह इस चुनाव में दिखाया है, वह इस बढ़े प्रतिशत पर अपना दावा जरूर रखता है. और यही बढ़ा प्रतिशत चुनाव में दलों के प्रत्याशी के लिए चिंता बन चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें