17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमियों को नहीं मिल रहा ऋण

वित्तीय वर्ष में विभिन्न बैंकों को दिया गया कुल लक्ष्य 175 ऋण बेरोजगारों को ऋण देने को लेकर अधिकतर बैंक इच्छुक नहीं चयनित 420 में केवल 17 को मिला ऋण सीतामढ़ी : सरकार के द्वारा बेरोजगारों के रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. उद्योग विभाग द्वारा बनो उद्यमी अभियान के तहत […]

वित्तीय वर्ष में विभिन्न बैंकों को दिया गया कुल लक्ष्य 175 ऋण

बेरोजगारों को ऋण देने को लेकर अधिकतर बैंक इच्छुक नहीं
चयनित 420 में केवल 17 को मिला ऋण
सीतामढ़ी : सरकार के द्वारा बेरोजगारों के रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. उद्योग विभाग द्वारा बनो उद्यमी अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन कर बेरोजगार युवक को रोजगार सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
उन्हें सरकारी नौकरी पर निर्भर नहीं रह कर खुद के दम पर खड़े होने को कहा जा रहा है. उन्हें रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है. सरकारी सहयोग के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. लेकिन बैंक की उदासीनता के कारण उद्यमी परेशान है.
बेरोजगारों के ऋण को ले बैंक के हालात: सरकार द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों को ऋण स्वीकृति के लिए लक्ष्य दिये गये है. जिसके आलोक में जिला टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न उद्योगों के लिए चयनित बेरोजगारों का आवेदन संबंधित बैंकों को भेजा जाता है.
सूची के अनुसार इलाहाबाद बैंक को 15 बेरोजगारों का ऋण स्वीकृत करना है, इसके लिए अब तक बैंक को उद्योग केंद्र द्वारा 241.52 लाख के लिए 64 आवेदन भेजे गये हैं, जिसमें बैंक द्वारा केवल 8.3 लाख के पांच आवेदन ही स्वीकृत किये गये हैं तथा उनमें केवल एक को 1.75 लाख का ऋण दिया जा सका है. जबकि 23 को निरस्त कर दिया गया है. 37 आवेदन पेंडिंग में है. इसी प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा का लक्ष्य 13, भेजा गया 95.69 लाख का 34 आवेदन, स्वीकृत 9.45 लाख के दो तथा दोनों को ऋण निर्गत किया गया है.
जबकि पांच निरस्त किये गये हैं तथा 29 पेंडिंग हैं. बैंक ऑफ इंडिया का लक्ष्य 23, भेजा गया 252.62 लाख का 78 आवेदन, स्वीकृत 5.25 लाख के तीन तथा ऋण निर्गत नहीं हुआ है. जबकि निरस्त कोई नहीं है लेकिन 76 पेंडिंग हैं. केनरा बैंक का लक्ष्य चार, भेजा गया 35.75 लाख का सात आवेदन, स्वीकृत 24.25 लाख के पांच तथा तीन लोगों को 13.25 लाख निर्गत किये गये हैं. जबकि एक निरस्त किये गये हैं तथा एक पेंडिंग हैं. सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया का लक्ष्य 23, भेजा गया 123.77 लाख का 30 आवेदन, स्वीकृत 12.25 लाख के दो तथा एक को 1.75 लाख का ऋण निर्गत किया गया है. जबकि 17 निरस्त किये गये हैं तथा 11 पेंडिंग हैं.
आइडीबीआइ बैंक का लक्ष्य पांच, भेजा गया 6.75 लाख का तीन आवेदन, इस बैंक द्वारा किसी भी आवेदन को न तो स्वीकृत की गयी है और नहीं निरस्त ही किया गया है. तीनों आवेदन पेंडिंग है. इंडियन बैंक का लक्ष्य पांच, भेजा गया 4.75 लाख का दो आवेदन, बैंक द्वारा किसी भी आवेदन को न तो स्वीकृत की गयी है और नहीं निरस्त ही किया गया है. दोनों आवेदन पेंडिंग है. पंजाब नेशनल बैंक का लक्ष्य 15, भेजा गया 166.11 लाख का 48 आवेदन, स्वीकृत 26.98 लाख के नौ तथा छह लोगों को 18.4 लाख निर्गत किये गये हैं. जबकि 27 निरस्त किये गये हैं तथा 12 पेंडिंग हैं. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का लक्ष्य 26, भेजा गया 73,स्वीकृत पांच, निर्गत कोई नहीं,
निरस्त आठ व पेंडिंग 60 हैं. सिंडिकेट बैंक का लक्ष्य 9, भेजा गया 20,स्वीकृत चार, निर्गत दो, निरस्त दो व पेंडिंग 14 हैं. यूको बैंक का लक्ष्य 4, भेजा गया 3, तीनों पेंडिंग है. यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का लक्ष्य चार, भेजा गया 10,स्वीकृत तीन, निर्गत कोई नहीं, निरस्त तीन व पेंडिंग चार हैं. यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया का लक्ष्य पांच, भेजा गया 14, स्वीकृत एक, निर्गत एक, निरस्त 12 व पेंडिंग एक हैं. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का लक्ष्य दस, भेजा गया 27,स्वीकृत एक, निर्गत एक, निरस्त तीन व पेंडिंग 23 हैं. विजया बैंक का लक्ष्य पांच, भेजा गया सात, स्वीकृत दो, निर्गत कोई नहीं व पेंडिंग पांच हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
विभिन्न बैंकों को विभाग में साक्षात्कार के उपरांत 420 आवेदन ऋण के लिए भेजे गये हैं, जिसमें अब तक केवल 41 लोगों के ऋण की स्वीकृति बैंकों द्वारा दी गयी है तथा 17 लोगों को ऋण निर्गत किया गया है. आशा है वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
विनय कुमार मल्लिक, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक
बोले एलडीएम
इस संबंध में बताया कि विभिन्न बैंकों से ऋण निर्गत कराने को लेकर फॉलोअप किया जा रहा है. बैंकों द्वारा बेरोजगारों को लेकर कार्य प्रगति पर है. वित्तीय वर्ष में दिये गये लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
विजय कुमार, एलडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें