सीतामढ़ी : विशेष लोक अभियोजक उपेंद्र बैठा कहते है कि सूचक के सुलह कर लेने के चलते आरोपित बच जाते है. बताया कि सुप्पी प्रखंड के नन्हकार सिमरदह गांव के अनुसूचित जाति के दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसमें सुलह लग गया और आरोपित बच गये. हालांकि उन्होंने डीएम के माध्यम से आरोपितों के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील किया है. इसी तरह पुपरी थाना क्षेत्र के बछाड़पुर में अनुसूचित जाति की एक व्यक्ति की हत्या के मामले में भी सूचक द्वारा सुलह कर लिया गया है.
Advertisement
दोहरे हत्याकांड में सुलह, आरोपित बच गये
सीतामढ़ी : विशेष लोक अभियोजक उपेंद्र बैठा कहते है कि सूचक के सुलह कर लेने के चलते आरोपित बच जाते है. बताया कि सुप्पी प्रखंड के नन्हकार सिमरदह गांव के अनुसूचित जाति के दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसमें सुलह लग गया और आरोपित बच गये. हालांकि उन्होंने डीएम के माध्यम से […]
पुलिस यह करती है गलतियां
श्री बैठा की माने तो पुलिस काफी विलंब से चार्जशीट भेजती है. डायरी भी विलंब से भेजा जाता है. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण नहीं करती है. मौके पर अगर खून गिरा रहता है तो मिट्टी से सना खून को जांच में भेजना है, पर पुलिस ऐसा करने बचती है. बताया कि सूचक का बयान ठीक से नहीं लिया जाता है. इस तरह के एक मामले में उनकी शिकायत पर एसपी द्वारा सहियारा थाना पुलिस की खबर ली गयी थी. तब सही तरीके से बयान दर्ज किया गया था.
इन कारणों से लंबित रहता है वाद
समीक्षा के दौरान विशेष लोक अभियोजकों का कहना था कि वादों में इंज्यूरी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण वादों के निष्पादन में कठिनाई होती है. अब एफआइआर के 24 घंटे के अंदर इंज्यूरी रिपोर्ट उपलब्ध करनी होगी. साथ ही उसकी एक प्रति पीड़ित को भी उपलब्ध करना है. रिपोर्ट में डॉक्टर व अनुसंधानकर्ता का नाम, पता व मोबाइल नंबर का भी उल्लेख करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement