देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद
इलाके में अपराध की योजना बना रहे थे दोनों
राजद नेता से 10 लाख रंगदारी वसूल करने की थी योजना
सीतामढ़ी/रीगा : पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की रात तपस्वी नारायण नगर हॉल्ट के समीप से शातिर रंजीत बैठा समेत दो युवक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवक में दूसरा छोटू यादव शामिल है, जो पुनौरा ओपी क्षेत्र के रंजीतपुर गांव का रहनेवाला है. वहीं रंजीत सोनबरसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का निवासी है. पुलिस टीम को लीड कर रहे रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने सोमवार को बताया कि इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों युवक इलाके में अपराध की योजना बना रहे थे.
पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किये हैं, जिसमें कुछ लोगों से रंगदारी वसूल करना भी था. पूछताछ में बताया कि दोनों रामनगरा निवासी श्याम सुंदर का यहां इंतजार कर रहे थे. रामनगरा गांव निवासी राजद नेता राजकिशोर सिंह से 10 लाख बतौर रंगदारी वसूलना था. यह भी बताया कि सोनबरसा में पेट्रोल पंप चला रहा संग्रामफंदह गांव निवासी सुरेश बैठा के यहां सोनबरसा महंत का 11 लाख रुपया बकाया था. महंत ने 11 लाख रुपया वसूलने का जिम्मा उन लोगों को दिया है,
जिसमें पैसा दिलवाने पर दो लाख देने की बात तय किया था. रंजीत हाल ही में जमानत पर जेल से निकला है. दोनों की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है. छापेमारी दल में पुनौरा ओपी व सोनबरसा थाने की पुलिस भी शामिल थी. दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.