सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी पुलिस ने क्यूआरटी के सहयोग से मंगलवार की रात शातिर अपराधी गोलू राम को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ओपी के मनियारी गांव निवासी गोलू के पास से पुलिस ने देशी पिस्तौल, एक कारतूस व महंगा मोबाइल सेट बरामद किया है.
पुलिसिया जांच में यह सामने आयी है कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गोलू रंजीतपुर बाजार पर आया था. गोपनीय सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद छापेमारी कर गोलू को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि पंकज पर जिले के डुमरा, नगर थाना, मेजरगंज व रीगा समेत विभिन्न थानाें में रंगदारी व लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से गोलू की तलाश थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार गोलू के साथ ओपी प्रभारी पंकज कुमार व अन्य.
क्यूआरटी व पुनौरा ओपी को
मिली सफलता
आधा दर्जन थानाें में आपराधिक मामला दर्ज
पुलिस लंबे समय से कर रही
थी तलाश