24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरारी बापू ने रामेश्वरम में मुक्त कंठ से की सीतामढ़ी की प्रशंसा

पीली कुटी में 125 साधु-संतों के बीच महाभंडारा सीतामढ़ी : साधु-संतों के भंडारे के साथ पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से आयोजित रामकथा महायज्ञ की समाप्ति हुई. बापू ने व्यास पीठ से भी अन्न में ब्रह्म के वास की बात कही थी. रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी ने कहा कि साधु-संतों […]

पीली कुटी में 125 साधु-संतों के बीच महाभंडारा

सीतामढ़ी : साधु-संतों के भंडारे के साथ पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से आयोजित रामकथा महायज्ञ की समाप्ति हुई. बापू ने व्यास पीठ से भी अन्न में ब्रह्म के वास की बात कही थी.
रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी ने कहा कि साधु-संतों के अन्न रूपी ब्रह्मा से उनके मिलन के बिना धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति नहीं होती. अभी रामेश्वरम में भी पूज्य बापू ने रामकथा में व्यास पीठ से सीतामढ़ी में नौ दिन चले भंडारे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है. श्री टिकमानी के आग्रह पर सीतामढ़ी के पीली कुटी में सिया किशोरी शरण उर्फ मुठिया बाबा और दिनेश दास की देख रेख में साधुओं का भंडारा किया गया.
रामकथा के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने कहा कि भंडारे में 125 साधु-संतों ने प्रेम से प्रसाद ग्रहण कर रामकथा की महिमा पर प्रकाश डाला. रामकथा के बाद सियाराम मय हुई. सीतामढ़ी में मां जानकी प्रसाद का आयोजन करने के प्रति काफी उत्साह बढ़ा है.
इस अवसर पर अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, संरक्षक सज्जन हिसारिया, संयोजक दीपक मस्करा, दीपक शर्मा, श्याम सुंदरका, नीरज कुमार गोयनका, मृत्युंजय कुमार, सुरेश कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें