घाेषणा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सांसद रामकुमार शर्मा
Advertisement
11 नये पावर सब-स्टेशन का होगा निर्माण
घाेषणा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सांसद रामकुमार शर्मा ताेहफा कहा, मेरे प्रयास से पीएम ने सीतामढ़ी को घोषित किया पिछड़ा जिला अन्य जिलों की अपेक्षा विकास को मिलेगी 30% अधिक राशि सूखी लखनदेई में जल्द ही होगा जल प्रवाह रातो नदी के बांध निर्माण को 110 करोड़ का टेंडर सीतामढ़ी : सांसद रामकुमार शर्मा ने […]
ताेहफा
कहा, मेरे प्रयास से पीएम ने सीतामढ़ी को घोषित किया पिछड़ा जिला
अन्य जिलों की अपेक्षा विकास को मिलेगी 30% अधिक राशि
सूखी लखनदेई में जल्द ही होगा जल प्रवाह
रातो नदी के बांध निर्माण को 110 करोड़ का टेंडर
सीतामढ़ी : सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2018 विकास वर्ष के रूप में जाना जायेगा. श्री मोदी ने मेरे प्रयास से सीतामढ़ी के स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, सिंचाई एवं गरीबी उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए इसे पिछड़ा जिला घोषित किया है.
बुधवार को परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस घोषणा से जिले को अन्य जिले की अपेक्षा 30% की राशि विकास के लिए ज्यादा मिलेगी. इससे जिले की बुनियादी सुविधा के अलावे कौशल विकास एवं आइटी क्षेत्र में खर्च किया जायेगा. इस वर्ष जिले के सभी गांव-टोलों को बिजली से जोड़ दिया जायेगा. साथ-साथ 11 पावर सब-स्टेशन का नया निर्माण किया जायेगा.
वर्षों से सूखी पड़ी लखनदेई नदी में जल प्रवाह कार्य के लिए सरकार ने टेंडर कर दिया है, इसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जायेगा. इससे साथ-साथ मनुषमारा नदी की समस्याओं के निदान का भी निर्णय सरकार ने ले लिया है. रातो नदी के दोनों ओर बांध के लिए 110 करोड़ की स्वीकृति कर इसका भी टेंडर कर दिया गया है. प्रधानमंत्री सड़क योजना की लगभग 150 सड़कें जिस पर कार्य प्रारंभ है, दो महीने के अंदर में मार्च तक सभी सड़कों का निर्माण कर जनता के उपयोग के लिए समर्पित कर दिया जायेगा.
रून्नीसैदपुर क्षेत्र की कुछ सड़कें जो अरावली कंस्ट्रक्शन के तहत बंद था, उसका भी पुन: टेंडर कराकर निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिले को एनएच-527सी के कार्य का टेंडर करा दिया है. इसका भी कार्य अगले माह प्रारंभ हो जायेगा. यह सड़क मुजफ्फरपुर से चलकर सीतामढ़ी के खड़का, नानपुर, पुपरी होते चोरौत तक जायेगी. दूसरी सड़क 122ए जो डुमरा के विश्वनाथपुर से चलकर नानपुर तक जायेगी, पुन: मोटरेबुल करने के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति दी है.
मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात
सांसद ने कहा कि जिले में 300 बेड का जिला अस्पताल भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से बनाया जायेगा. इस वर्ष जिले के एक मेडिकल कॉलेज का भी सौगात मिलेगा. इस कार्य के लिए भारत सरकार ने राज्य सरकार को जल्द ही जमीन का चयन करने का निर्देश दिया है. पुपरी अनुमंडल में एक नया नर्सिंग कॉलेज भी खुलेगा. भारत सरकार ने सीतामढ़ी को एक और केंद्रीय विद्यालय देने का निर्णय लिया है. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है.
सीमा क्षेत्र विकास के तहत जिले के सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, मेजरगंज, सुप्पी एवं बैरगनिया प्रखंडों के लिए भारत सरकार ने 13 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, स्वच्छता एवं अन्य क्षेत्रों में विकास कर लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेगी. मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा, मोहन कुमार सिंह, श्याम कुशवाहा, महंथ सिंह कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement