तैयारी. सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत छह प्रखंडों का होगा कायाकल्प
Advertisement
सेक्टरों में खर्च होंगे 12.64 करोड़ रुपये
तैयारी. सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत छह प्रखंडों का होगा कायाकल्प डीएम ने प्रस्तावित राशि बनाने का दिया आदेश डुमरा : सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिले के सीमावर्ती छह प्रखंडों के अलग-अलग सेक्टरों में 12 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. उक्त राशि से जिले के सोनबरसा, बैरगनिया, सुरसंड, परिहार, मेजरगंज […]
डीएम ने प्रस्तावित राशि बनाने का दिया आदेश
डुमरा : सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिले के सीमावर्ती छह प्रखंडों के अलग-अलग सेक्टरों में 12 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
उक्त राशि से जिले के सोनबरसा, बैरगनिया, सुरसंड, परिहार, मेजरगंज व सुप्पी प्रखंड का कायाकल्प किया जायेगा. कार्यक्रम के तहत आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ इलाकों में स्थायित्व लाना है.
योजना एवं विकास विभाग ने वर्ष 2017ञ18 के वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदित कर दिया है. जिसमें 49 योजनाओं पर उक्त राशि व्यय होगी. विभाग ने योजनाओं की अनुमोदित सूची को अग्रसर कार्रवाई के लिए डीएम को भेजा है.
बनेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: डुमरा. बीएडीपी के तहत चयनित छह प्रखंडों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या खेल का मैदान बनाया जायेगा.
इसके तहत 74 लाख रुपये खर्च करने की योजना है. ताकि युवा वर्गों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को विकसित करने का पूरा अवसर मिल सके.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना
कौशल विकास के क्षेत्र में सोनबरसा, बैरगनिया, सुरसंड, परिहार, मेजरगंज व सुप्पी प्रखंड में लड़का व लड़कियों के लिए एक करोड़ 46 लाख रुपये खर्च कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. इसके तहत मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर कोर्स, कला, डिजिटल फोटोग्राफी, काशीदकारी व लहठी उद्योग समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में 85 लाख रुपये खर्च कर नगर पंचायत बैरगनिया के गुदरी बाजार व बनवारी मध्य विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
सोनबरसा के मध्य विद्यालय सोनबरसा कन्या, सुप्पी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अख्ता व सुरसंड के एचएससी बघारी के अलावे अन्य स्थानों पर चापाकलयुक्त शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसी तरह आधारभूत संरचना के तहत पीसीसी सड़क व शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के चहारदीवारी का निर्माण होगा. विशिष्ट क्षेत्रों में योजना का क्रियान्वयन कराते हुए सोनबरसा के सिंहवाहिनी गांव में बायोगैस प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा. साथ ही अन्य प्रखंडों में रद्दी कागज रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इन सेक्टरों में होगा व्यय
क्षेत्र राशि
आधारभूत संरचना 4.56 करोड़
स्वास्थ्य 1.37 करोड़
शिक्षा 1.28 करोड़
विशिष्ट क्षेत्र 1.18 करोड़
कौशल विकास 1.46 करोड़
स्वच्छता 85 लाख
खेल गतिविधि 74 लाख
सामुदायिक केंद्र 64.60 लाख
कृषि 55 लाख
योजनाओं की सूची मिली
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि योजना व विकास विभाग से अनुमोदित योजनाओं की सूची प्राप्त हो गयी है. योजनाओं के प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश संबंधित अभियंत्रण विभाग को दिया गया है. प्राक्कलन तैयार होते ही योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जायेगी. बाद में सभी योजनाओं को जिले के छह एीएडीपी प्रखंडों में क्रियान्वित कराया जायेगा.
राजीव रौशन, डीएम सीतामढ़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement