बैरगनिया : थाना क्षेत्र के अख्ता गांव निवासी, पूर्व मंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान के असामयिक निधन पर उनके पैतृक गांव समेत पूरे थाना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. जैसे ही उनके गांव में उनकी मौत की खबर पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया. पूर्व मंत्री के अंतिम दर्शन को लेकर गांव के लोग सीतामढ़ी के लिये रवाना हो गये.
शुक्रवार को दुकानदारों ने अपने गांव के लाल को खोने की गम में दुकानें बंद कर दी. शाहिद अली खान पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. उनके बड़े भाई मो खालिद अली खान यहां से जिला परिषद् के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. पांचों भाई में सबसे बड़े खालिद अली खान घर पर ही रहते हैं. पूर्व मंत्री मो खान के असामयिक निधन की सूचना के बाद घर के सभी सदस्य सीतामढ़ी चले गये है. घर पर सन्नाटा पसरा है. अख्ता के मुखिया मो फिदा व सरपंच मो सलाउद्दीन खान ने शाहिद अली खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन के बाद पूरा इलाका मर्माहत है. निकट भविष्य में उनके निधन से रिक्त पड़े स्थान की भरपायी होना असंभव है.
इधर पूर्व मंत्री के निधन की सूचना के बाद बैरगनिया में शोक की लहर दौड़ गयी है. जिला पार्षद फिरदौश खातून व उनके प्रतिनिधि तनवीर अली खान ने शहीद अली खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में पूरा बैरगनिया प्रखंड शोकाकुल है. कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. वहीं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मो वसीर अंसारी, जदयू के नेता प्रो राजकुमार सिंह, मिन्हाजुल अंसारी, एखलाख खान, जनाधिकार पार्टी के गुफरान असद, कांग्रेस के महमूद आलम खान, आम आदमी पार्टी के विकास जायसवाल, पुल निर्माण निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार, राकपा के राहुल खान, रालोसपा के ओमप्रकाश पटेल, भाजपा के राजेश कुमार, सुशील झा, हरेंद्र राम, रामाशीष राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत राय, देवेंद्र सिन्हा, नपं के पूर्व चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य मिश्रा, संतोष पासवान, उदय शंकर पाठक, बाबा विश्वनाथ पाठक, जाहिर सिद्दीकी, सुनील गुप्ता, राजकिशोर महतो, नीरज जायसवाल समेत दर्जनों लोगों ने पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है व परिजनों से शोक की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की सलाह दी है.