सीतामढ़ी : मुरारी बापू की रामकथा का शुभारंभ होने में अब तीन दिन शेष रह गये हैं. तैयारियां अंतिम चरण में है. मंगलवार को डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने खड़का रोड स्थित कथा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. आयोजन समिति के संयोजक श्री टिकमानी ने डीएम व एसपी को तैयारियों की बाबत सारी जानकारियां दी. निरीक्षण के क्रम में डीएम श्री रौशन ने श्री टिकमानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया.
वहीं, एसपी श्री प्रसाथ ने आयोजन समिति को सुरक्षा से संबंधित एक मैप बनाकर देने को कहा, ताकि मैप के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की तैनाती की जा सके. मौके पर सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा व पुनौरा ओपी प्रभारी पंकज कुमार के अलावा नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मस्करा, सज्जन हिसारिया व नरोत्तम व्यास समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.