डीएम व एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों
Advertisement
रामकथा स्थल तक की सड़कें होंगी ठीक: डीएम
डीएम व एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्थल का दौरा सीतामढ़ी : छह से 14 जनवरी को आयोजित होनेवाले पूज्य मोरारी बापू की रामकथा को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अमला कथा स्थल (मिथिलाधाम खरका) पहुंचा. डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कथा स्थल के विभिन्न कोनों […]
ने किया स्थल का दौरा
सीतामढ़ी : छह से 14 जनवरी को आयोजित होनेवाले पूज्य मोरारी बापू की रामकथा को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अमला कथा स्थल (मिथिलाधाम खरका) पहुंचा.
डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कथा स्थल के विभिन्न कोनों का दौरा कर आयोजन समिति के पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया. डीएम ने कहा कि मोरारी बापू की रामकथा के लिए पूर्ण प्रशासनिक सहयोग मिलेगा. उन्होंने बापू के आवासीय क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
कथा स्थल पर पानी की आपूर्ति, रेडक्रॉस से मेडिकल टीम, 24 घंटे एंबुलेंस, विद्युत आपूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया. डीएम ने रामकथा प्रेम यज्ञ समिति ने शौचालय एवं सफाई के लिए सहयोग की अपेक्षा की. एसपी ने कथा स्थल की सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया. उन्होंने कथा स्थल तक पहुंचने एवं जाने के लिए चारों तरफ की सड़कों की जानकारी ली.
डीएम ने कहा कि नगर के खरका रोड एवं गोशाला चौक से खैरवा चौक की रोड के लिए ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा गया है. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार, सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता, नप के कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साव, सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर शर्मा, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी, राधेश्याम शर्मा, दीपक मस्करा, सज्जन हिसारिया, दीपक शर्मा, पुनीत सर्राफ, राकेश हिसारिया, दीपक बंसल, पवन हिसारिया, नरोत्तम व्यास, संजय पप्पू, किशन मस्करा, अंकित गोयनका, पप्पू बंका समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement