12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत थी आधी बरात पार्टी

सीतामढ़ीः रीगा थाना के रामनगरा गांव के चौवनीपट्टी लगन राय टोला में गुरुवार की रात बरात में शामिल आधा से अधिक बराती नशे में पूरी तरह से धुत थे. आलम यह था कि दरवाजा लगने के बाद से हीं बरातियों द्वारा शराब के नशा में उत्पात मचाना शुरू कर दिया था. बरातियों की हरकत पर […]

सीतामढ़ीः रीगा थाना के रामनगरा गांव के चौवनीपट्टी लगन राय टोला में गुरुवार की रात बरात में शामिल आधा से अधिक बराती नशे में पूरी तरह से धुत थे. आलम यह था कि दरवाजा लगने के बाद से हीं बरातियों द्वारा शराब के नशा में उत्पात मचाना शुरू कर दिया था. बरातियों की हरकत पर ग्रामीण जहां क्षुब्ध व परेशान थे, तो वहीं लड़की पक्ष के लोग व्यथित थे.

लड़की के पिता रवींद्र राय को भी बरातियों की यह हरकत अच्छा नहीं लग रहा था. वह लड़के के पिता से बार-बार शांत होने की गुहार लगाता फिर रहा था, लेकिन बरातियों की कौन कहे, लड़के के पिता हीरा राय पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. बरात की रात ज्यों जवां हुई बरातियों की हरकत बढ़ती हीं गयी, जो मामूली बात पर स्थानीय निदरेष की जान ले ली. अरुण की मौत पर गांव के लोग रवींद्र राय को भी कोस रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि कैसा रिश्ता किया कि लड़के के पिता हीं खूनी खेल को अंजाम दे गया. बरातियों के नशे में होने की पुष्टि स्थानीय थाना की पुलिस ने भी की है.

पुलिस ने दूल्हे को मुक्त किया

पिता के जुर्म की सजा पुत्र को क्यों मिले? शायद यही जान कर रीगा थाने की पुलिस ने हीरा राय के पुत्र रमेश राय को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया. गुरुवार की रात घटित घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हा रमेश राय को सुबह हिरासत में ले लिया था. वहीं घटना के बाद आरोपित हीरा राय अन्य लोगों के साथ भाग निकला. हीरा की गतिविधियां पहले से संदिग्ध रही है. पुलिस उसकी हरेक गतिविधियों की जांच करने की बात कही है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

रामनगरा के चौवनीपट्टी टोला में गुरुवार को बरात में शामिल लोगों द्वारा अरुण राय की चाकू गोद कर की गयी हत्या में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए रीगा थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. रीगा थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने शनिवार को बताया कि सुप्पी सहायक थाना इलाके से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. उक्त तीनों बरात में शामिल थे. पूछताछ के बाद तीनों को निदरेष पाया गया. हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें