मतदान. नेपाल में प्रतिनिधि सभा का चुनाव प्रचार थमा, कल डाले जायेंगे वोट
Advertisement
72 घंटे सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा
मतदान. नेपाल में प्रतिनिधि सभा का चुनाव प्रचार थमा, कल डाले जायेंगे वोट चुनाव आयोग ने की शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान की तैयारी बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल में सात दिसंबर को एक साथ आयोजित प्रतिनिधि सभा(एमपी) व प्रदेश सभा(एमएलए) चुनाव का प्रचार प्रसार सोमवार देर रात खत्म हो गया. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था […]
चुनाव आयोग ने की शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान की तैयारी
बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल में सात दिसंबर को एक साथ आयोजित प्रतिनिधि सभा(एमपी) व प्रदेश सभा(एमएलए) चुनाव का प्रचार प्रसार सोमवार देर रात खत्म हो गया.
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रौतहट, सर्लाही, धनुषा, महोत्तरी समेत विभिन्न जिलों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. सोमवार रात्रि 12 बजे से गुरुवार शाम आठ बजे तक भारत-नेपाल सीमा को अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने शांति व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने की तैयारी भी पूरी कर ली है. मुख्य चुनाव आयुक्त अयोधि प्रसाद यादव ने बताया कि एमपी व एमएलए के लिये गुरुवार को दूसरे चरण के लिये हो रहे चुनाव में 45 जिलों के प्रतिनिधि सभा(एमपी) के 128 व प्रदेश सभा(एमएलए) के लिये 256 सीटों पर चुनाव होंगे.
प्रतिनिधि सभा के लिये चुनावी मैदान में एक हजार 663 उम्मीदवार व प्रदेश सभा के लिये 2 हजार 819 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण के इस चुनाव में एक करोड़ 22 लाख 36 हजार 993 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. उसी दिन शाम सात बजे से मतगणना का काम शुरू किया जायेगा. चुनावी प्रचार की अवधि सोमवार के 12 बजे रात को समाप्त हो गयी है.
सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार करने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों पर कार्रवाई की जाएगी. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिये सात हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिसमे नेपाली सेना, नेपाल सशस्त्र बल व नेपाल प्रहरी शामिल है. बैरगनिया से सटे नेपाल के रौतहट जिले के अलावा सभी जिलों में सोमवार से गुरुवार तक शराब की बिक्री व सेवन पर रोक लगा दी गयी है.
रौतहट के प्रमुख जिलाधिकारी उद्धव बहादुर थापा ने बताया कि शराब बिक्री व सेवन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सीमा सील के दौरान नेपाल के नागरिक अपना पहचान पत्र दिखा कर नेपाल में आ सकते हैं. वहीं एंबुलेंस को जांच करने के बाद सीमा पार करने की अनुमति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement