24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन विभाग की लापरवाही, बाइक सवार उड़ा रहे कानून की धज्जियां

बाइक सवार कर रहे सांकेतिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल यादव व बॉस लिखे बाइक सवारों की बढ़ रही संख्या सीतामढ़ी : प्रकाशित पांचों तस्वीर बाइक के नंबर प्लेट की हैं. सीधे तौर पर पर यादव व बॉस लिखा शब्द, असल में बाइक के नंबर को दर्शाता हैं. उलझन में डालने वाला यह शब्द बाइक के […]

बाइक सवार कर रहे सांकेतिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल

यादव व बॉस लिखे बाइक सवारों की बढ़ रही संख्या
सीतामढ़ी : प्रकाशित पांचों तस्वीर बाइक के नंबर प्लेट की हैं. सीधे तौर पर पर यादव व बॉस लिखा शब्द, असल में बाइक के नंबर को दर्शाता हैं. उलझन में डालने वाला यह शब्द बाइक के निबंधित नंबर प्लेट का हैं. अब तो घड़ी के सूई को सांकेतिक रूप से बनाते हुए नंबर प्लेट का उपयोग किया जाने लगा हैं. हाल के दिनों में लहेरिया कट व स्टंट का शौक रखने वाले बाइक सवार जिला परिवहन विभाग के लापरवाही के कारण मोटर व्हिकल एक्ट की धज्जियां उड़ा रहे है.
रफ्तार का रोमांच रखने वाले बाइक सवारों का यह शौक अब धीरे-धीरे युवा पीढ़ी के सर पर चढ़ कर बोलने लगा हैं. अब पुलिस की आंख में धुल झोकने के लिए असामाजिक तत्व भी इसका खुल कर उपयोग करने लगे हैं. गांव से लेकर शहर तक इस तरह के बाइक को देखा जा सकता हैं. जिला परिवहन विभाग के चुप्पी के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है. घटना में इस तरह के बाइक का उपयोग करने पर पुलिस के लिए उलझन पैदा कर रही हैं.
अनुसंधान में दिक्कत होती है
अनिल कुमार शर्मा कहते हैं कि इस तरह के नंबर प्लेट का किसी घटना में उपयोग होने पर पुलिस को अनुसंधान करने में दिक्कत होती है. यह उलझन में डालने वाला सांकेतिक नंबर प्लेट है. जिसे बंद किया जाना आवश्यक है.
अनिल कुमार शर्मा, नगर थानाध्यक्ष
गंभीर है समस्या
चितरंजन प्रसाद कहते हैं कि यह गंभीर समस्या बन चुकी है. 200 रुपया जुर्माना का प्रावधान है. कठोर नियम नहीं रहने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है. एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. जिससे यह समस्या समाप्त हो जायेगी.
चितरंजन प्रसाद, परिवहन पदािधकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें