आक्रोश. रविवार की रात हुई थी व्यवसायी मनोज के घर डकैती
Advertisement
24 घंटे के भीतर डकैती की दूसरी घटना से दहशत में लोग
आक्रोश. रविवार की रात हुई थी व्यवसायी मनोज के घर डकैती परिहार एसएचओ ने कहा, डीलर के घर डकैती की घटना संदेहास्पद कहा, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा मामला सीतामढ़ी/परिहार : पिछले 24 घंटे के भीतर परिहार के इलाके में दूसरी डकैती से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है. रविवार की […]
परिहार एसएचओ ने कहा, डीलर के घर डकैती की घटना संदेहास्पद
कहा, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा मामला
सीतामढ़ी/परिहार : पिछले 24 घंटे के भीतर परिहार के इलाके में दूसरी डकैती से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है. रविवार की रात डकैतों ने बेला थाना के सिरसिया बाजार में टेंट व्यवसायी मनोज नायक के घर धावा बोलकर नगदी, जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति लूटी थी.
पुलिस जब तक मामले की तह में जाकर अपराधियों की धड़पकड़ की कार्रवाई करती, अगली ही रात परिहार थाना के सुक्की मुसहरनिया गांव में डीलर समेत दो के घरों को निशाना बनाकर करीब 17.50 लाख की लूट को अंजाम देकर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती दी है. हालांकि परिहार थाने की पुलिस, डीलर रामचंद्र ठाकुर के घर डकैती की घटना को डकैती मानने को तैयार नहीं है. जबकि गृहस्वामी की दलील है कि अपराधियों ने बड़े पैमाने पर लूट को अंजाम दिया है.
इसको लेकर डीलर ने प्राथमिकी के आवेदन में भी जिक्र किया है. वहीं परिहार थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी की दलील है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. स्वयं को सूचना के 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पहुंचकर छानबीन करने की बात करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा है कि घर में डकैती के कहीं निशान नहीं पाये गये हैं. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
बेला में रतजगा कर रहे गांव-टोले के लोग: बेला के सिरसिया गांव में व्यवसायी के घर डकैती की घटना के बाद से इलाके में दहशत के बीच लोग रतजगा करने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों की माने तो पुलिस के स्तर से अब तक गांव में सुरक्षा की माकूल व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग भगवान भरोसे हीं अपने परिवार व संपत्ति की सुरक्षा कर रहे हैं. इससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है. डकैती के शिकार बने मनोज नायक ने बताया कि रातभर हम लोग दहशत के कारण जगे रहे. गांव-टोले के अन्य लोग भी सुकून भरी नींद नहीं ले पाये. ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा खुद करने की जिम्मेदारी ले ली है.
तीन वर्ष पूर्व नवल ठाकुर का घर बना था निशाना
सुक्की मुसहरनिया गांव में डकैती की यह कोई पहली घटना नहीं है. 22 जून 2014 को अपराधियों ने निजी सुरक्षा कंपनी के संचालक नवल ठाकुर के घर धावा बोलकर नगदी, जेवरात समेत करीब 15 लाख की संपत्ति लूटी थी. पुलिस की तफ्शीश में आज तक उक्त मामले में शामिल अपराधी पकड़े नहीं गये हैं. नवल ठाकुर के घर डकैती के बाद मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था.
गश्त लगाने का निर्देश
प्रभारी एसपी सह शिवहर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया कि डकैती की घटना को लेकर उन्होंने जिले भर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर जरूरी बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिये हैं. परिहार में डकैती की घटना संदेहास्पद है. थानाध्यक्ष ने प्रथमदृष्टया जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिलने की बात कही है. इलाके में सघन गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement