28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन में दो ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

सीतामढ़ी/सुप्पी : पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद भी सुप्पी प्रखंड के अख्ता, सोनाखान व जमला बागमती नदी घाट से बालू का अवैध खनन हो रहा हैं. मीडिया से जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर घाट पर से बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया हैं. सूचना मिलने […]

सीतामढ़ी/सुप्पी : पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद भी सुप्पी प्रखंड के अख्ता, सोनाखान व जमला बागमती नदी घाट से बालू का अवैध खनन हो रहा हैं.

मीडिया से जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर घाट पर से बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया हैं. सूचना मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी कमल किशोर शरण ने सुप्पी पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं.
लंबे समय से चल रहा अवैध खनन का गोरखधंधा: बालू माफियाओं के भय से नाम नहीं छापने की शर्त पर स्थानीय लोग बताते हैं कि बिहार सरकार के खनन विभाग के रोक के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा अवैध बालू का खनन कर रहे हैं.
पड़ोसी देश नेपाल का पहाड़ी क्षेत्र नजदीक होने के कारण नदी में बालू की दाना अच्छा व गोट रहने से बालू का डिमांड लोगों के द्वारा किया जाता है. एक ट्रैक्टर बालू की कीमत दो से तीन हजार रुपया ली जाती हैं. जो बालू माफियाओं की कमाई होती हैं. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि बालू के अवैध कटाई से बाढ़ के समय बांध पर अधिक दबाव बढ़ जाता है. वहीं नदी के पानी से बांध पर कटाव का खतरा भी बढ़ जाता है.
सुप्पी सहायक थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. ट्रैक्टर चालक की पहचान नगर थाना अंतर्गत भूपभैरो कांटा चौक निवासी सुबोध कुमार व वसंत खुर्द गांव निवासी मो गोनू के रूप में की गयी हैं. वहीं ट्रैक्टर मालिक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अमरेश यादव व बरहरवा गांव निवासी पन्नेलाल दास के रूप में की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें