19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी को नशे की सूई देते युवक गिरफ्तार

जिला मुख्यालय में दवा दुकानदारों पर पुलिस की है पैनी नजर 100 रुपये में बेच रहे 10 रुपये के नशे की सूई विश्वनाथपुर चौक स्थित मिथिला मेडिसीन सेंटर का नाम आया सामने सीतामढ़ी : शराबबंदी की सराहनीय पहल के बाद नशे की लत का शिकार हो चुके युवा वर्ग अब नशे की सूई व कफ […]

जिला मुख्यालय में दवा दुकानदारों पर पुलिस

की है पैनी नजर
100 रुपये में बेच रहे 10 रुपये
के नशे की सूई
विश्वनाथपुर चौक स्थित मिथिला मेडिसीन सेंटर का नाम आया सामने
सीतामढ़ी : शराबबंदी की सराहनीय पहल के बाद नशे की लत का शिकार हो चुके युवा वर्ग अब नशे की सूई व कफ सीरप में शराब का नशा तलाश रहे है. सरकार की ओर से चिकित्सक के परची के बगैर नशे की सूई व दवा नहीं देने का प्रतिबंध लगाने के बाद भी कुछ दवा दुकानदार मुनाफा कमाने के लालच में धड़ल्ले से बेच रहे हैं. पांच रुपये का फोर्टवीन सूई दवा दुकानदार 100 रुपये में बेच रहे है.
नशे की सूई की बिक्री का गोरखधंधा अब तक दबी-जुंबान से चर्चा का विषय बना हुआ था. पुलिस के सामने यह गोरखधंधा अब खुल कर सामने आने लगा हैं. बुधवार को डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने नशे की दो सूई के साथ नगर थाना अंतर्गत पुनौरा वार्ड नंबर-8 निवासी मदन चौधरी के पुत्र राजकुमार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेजा हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को राजकुमार कोर्ट हाजत में संगीन मामलों के आरोपित धीरज जायसवाल नामक एक कैदी को सूई देने का प्रयास कर रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया. राजकुमार ने पुलिस को बताया है कि उसने विश्वनाथपुर चौक स्थित मिथिला मेडिसिन सेंटर से नशे की सूई खरीदी थी. 10 रुपये की दो सूई की कीमत उससे 2 सौ रुपये ली गयी.
इलाके में खूब हो रही कफ सीरप की तस्करी भी : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन शराब जब्त व शराबी को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा हैं. यह दबिश देख कर अब नशे की शिकार लोग नशे की सूई के अलावा कफ सीरप का उपयोग करने लगे है. यही वजह है कि कफ सीरप की इलाके में तस्करी शुरू हो गयी है. नेपाल से तस्करी कर कफ सीरप को भारतीय इलाकों में लाया जा रहा है. नशीली केमिकल वाली कुछ कफ सीरप पर भारत में प्रतिबंध है,
जबकि नेपाल में पुराने फॉर्मूला पर ही कफ सीरप बन रही है. जिनमें नशे की मात्रा अधिक होती है. दूसरी ओर नेपाल में कर में रियायत के चलते कफ सीरप की कीमतें भी कम है. यहीं वजह है कि नेपाल से कफ सीरप की तस्करी हो रही है. इनमें बेनाड्रिल नामक कफ सीरप का लोग उपयोग में ला रहे हैं. पिछले चार दिनों में एसएसबी ने परिहार व सुरसंड बॉर्डर के पास छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कफ सीरप जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मामले में पूछताछ होगी
विकास कुमार सिंह कहते है कि नशे की सूई अवैध रूप से बेचे जाने का मामला सामने आया है. वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर अवैध कारोबार करने वाले दवा दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दवा दुकानदारों की गतिविधि पर नजर रखना आरंभ कर दिया गया हैं. मिथिला मेडिसिन सेंटर के संचालक से पूछताछ की जायेगी.
छापेमारी की जायेगी
सुनील कुमार कहते है कि इस तरह के अवैध कारोबार की जानकारी मिलने के बाद समय-समय पर दवा दुकानदारों के दुकान की जांच करने के अलावा बॉर्डर पर भी नजर रखी जा रही हैं. एक सप्ताह के बाद योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें