19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया में शराब पीने से युवक की मौत

घटना बैरगनिया थाना के जमुआ गांव की बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में नेपाली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान जमुआ गांव के वार्ड 12 निवासी स्व रामरूप साह के 40 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी साह उर्फ मांझी साह के रूप में की गयी है. जमुआ पंचायत […]

घटना बैरगनिया थाना के जमुआ गांव की

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में नेपाली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान जमुआ गांव के वार्ड 12 निवासी स्व रामरूप साह के 40 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी साह उर्फ मांझी साह के रूप में की गयी है.
जमुआ पंचायत के मुखिया इंदु देवी के पति विजय साह व मृतक के परिजनों ने बताया कि शराब बंदी के बावजूद भी मांझी साह नेपाल निर्मित घटिया सौंफी शराब पीता था. सोमवार को भी वह नेपाली शराब पीता था. शराब पीने के बाद सोमवार की शाम करीब आठ बजे उसकी हालत बिगड़ गयी. बेहोशी की हालत में उसे मोतिहारी के डाॅ आशुतोष शरण के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को मृतक के शव को जमुआ लाया गया.
वहीं आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक को दो छोटे-छोटे पुत्र व एक पुत्री है. वह भाई में अकेले था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. एक बूढ़ी मां व पत्नी के अलावा तीन बच्चों की जिम्मेवारी उस पर थी. पति की मौत के बाद पत्नी इंदु देवी व बच्चों तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि मामले की जानकारी स्थानीय थाना को नहीं दिया गया है.
मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें