सीतामढ़ी (बैरगनिया) : भारत-नेपालसीमा पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ (दोमुंहा सांप) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कटिहानी थाने के कोठिया गांव निवासी मो. अनवर के रूप में की गयी है. जब्त सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ से दो करोड़ रुपये बतायी गयी है.
एसएसबी के सहायक सेनानायक ललित मोहन डोभाल ने बताया कि पिलर संख्या 344/2 मेन नाका के समीप भारतीय सीमा से नेपाल की ओर जा रहे तस्कर को रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि दुर्लभ प्रजाति के इस सर्प को नेपाल के रास्ते चीन भेजा जाता है. जहां इस सर्प से सेक्स वर्धक दवाइयां बनायी जाती हैं. इस प्रजाति के सांप रेगिस्तानी इलाके में पाये जाते हैं. इससे पहले भी 2016 में बैरगनिया बॉर्डर से रेड सैंड बोआ सांप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.
एसएसबी ने जब्त सर्प व गिरफ्तार तस्कर को वन विभाग के हवाले कर दिया है. इससे पहले 27 अक्तूबर को सोनबरसा बॉर्डर के पास से एसएसबी जवानों ने दो रेड सैंड बोआ सर्प के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इस साल अब तक पुलिस ने 7 रेड सैंड बोआ सर्प के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पिछले साल एसएसबी ने तीन रेड सैंड बोआ को जब्त किया था.