सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 835 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं चार तस्कर व दो पियक्कड़ समेत छह लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है.
Advertisement
शराब के साथ छह गिरफ्तार
सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस व एसएसबी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 835 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं चार तस्कर व दो पियक्कड़ समेत छह लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस दौरान एक बाइक भी जब्त […]
सीतामढ़ी शहर व इसके आसपास के इलाकों में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस ने दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. मेहसौल ओपी पुलिस ने सीओ आॅफिस गली मेहसौल स्थित पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास से कृष्णानगर निवासी अजय कुमार सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. वहीं पुनौरा ओपी पुलिस ने पुनौरा चौक से शराब के नशे में पुनौरा पूर्वी वार्ड दो निवासी अजय महतो को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
सोनबरसा. भारत नेपाल सीमा स्थित कन्हौली एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल सीमा के पीलर संख्या 330, खोपराहा गांव के पास छापेमारी कर 24 कार्टन (808 बोतल) शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड 4 निवासी उमेश सहनी के पुत्र त्रिलोकी कुमार के रूप में की गयी है. छापेमारी के दौरान पांच अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहे. इस अभियान में एसएसबी के कंपनी कमांडर व सहायक सेना नायक अभिषेक सिंह, इंस्पेक्टर संगलाई रॉबिन, मेजर ब्रजेश कुमार, जवान सुनील कुमार, हेमराज गुजर व अभिनीष कुमार शामिल थे. जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.
सुरसंड : एसएसबी के उप सेनानायक शंकर सिंह के निर्देश पर समवाय कमांडर सहायक सेनानायक निमित अहलावत के नेतृत्व में सीमा पर गश्त लगा रहे गांधीनगर कैंप के जवानों ने सात बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी बाइक नंबर बीआर 32 सी-8419 भी जब्त किया है. तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भिट्ठा ओपी अंतर्गत कोरियाही गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा के पुत्र विश्वनाथ शर्मा के रूप में की गयी है. गांधीनगर कैंप के कमांडर उप निरीक्षक पंकज सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने रीगा इमली बाजार शेरबा टोला में छापेमारी कर प्रमोद मंडल को 17 पीस नेपाली सौंफी व करिश्मा शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीम ने भवानीपुर गांव में छापेमारी कर राजेश कुमार को तीन पीस हरियाणा निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement