सीतामढ़ी : जिले के एटीएम से पैसों की निकासी के दौरान साइबर अपराधियों द्वारा रोजाना एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खून-पसीने की कमाई लूट ली जा रही है. शहर से लेकर गांव तक एटीएम के इर्द-गिर्द साइबर अपराधियों का जमावड़ा अब परेशानी का कारण बनता जा रहा है. इसी बीच शहर के डुमरा रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसों की निकासी के दौरान साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी का एटीएम बदल उसके खाते से दो लाख 10 हजार रुपये की फरजी निकासी की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बाद सुरसंड थाना के करवाना निवासी रिटायर्ड फौजी राम ज्ञान राय सदमे में है. श्री राय द्वारा गुरुवार को नगर थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी गयी है. श्री राय ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि पहली नवंबर को वह सीतामढ़ी शहर के डुमरा रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गये थे.
जहां पहले से मौजूद बदमाशों ने झांसा देकर कार्ड बदल लिया. वहीं पैसों की निकासी नहीं होने की बात कह उन्हें वापस कर दिया. छह नवंबर को वह दोबारा उसी एटीएम में पहुंचे. जहां एटीएम से पैसे नहीं निकले. इसके बाद वह एसबीआइ के बाजार शाखा पहुंच खाते की जांच करायी. जहां खाते से दो जाख 10 हजार रुपये की फरजी निकासी का मामला सामने आया.