बथनाहा : स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिए जाने के बाद आखिर चोरी मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी पप्पु सदा के परिजनों ने मंगलवार को उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राकेश गोसाई द्वारा घटना के बाद से आरोपित को धर दबोचने […]
बथनाहा : स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिए जाने के बाद आखिर चोरी मामले में आरोपित थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी पप्पु सदा के परिजनों ने मंगलवार को उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राकेश गोसाई द्वारा घटना के बाद से आरोपित को धर दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को आरोपित ने अपने-आप को पुलिस के हवाले कर दिया,
जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि बीते पांच नवंबर की रात आरोपित पप्पु सदा ने गांव के रामरेखा मिश्र के घर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. उसी समय ग्रामीणों की मदद से आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही रही थी. इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर आरोपित पप्पू सदा वहां से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.