शादी होने के बाद भी करता था शोषण
पीड़िता ने दर्ज करायी थाने में प्राथमिकी
परिहार (सीतामढ़ी) : परिहार में एक शिक्षक पांच साल तक छात्रा का यौन शोषण करता रहा. शादी होने के बाद भी शिक्षक उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा. इस दौरान शिक्षक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली.
विरोध करने पर वह पीड़िता के पति को अश्लील वीडियो भेजने व वीडियो के वायरल करने की धमकी देता रहा. आखिरकार पीड़िता के सब्र का बांध टूटा. उसने आरोपित शिक्षक को सबक सिखाने की ठानी. थक हार कर पीड़िता ने रविवार को परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें थाना क्षेत्र के बेतहा निवासी व प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर मुसहरनिया के शिक्षक सफदर रब्बानी को आरोपित किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला : स्कूल में पढ़ाने के दौरान शिक्षक सफदर रब्बानी ने नौवीं की छात्रा से जबरन यौन संबंध बना लिया. बाद में शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. परिजनों को जानकारी हुई, तो शिक्षक ने शादी करने की बात कही. बाद में शिक्षक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. वहीं दो साल पूर्व सफदर रब्बानी की शादी दूसरी युवती से कर दी.
बाद में पीड़िता के परिजनों ने भी उसकी शादी कर दी. लेकिन शादी के बाद सफदर रब्बानी उसे परेशान करने लगा. सफदर रब्बानी ने फिर से दुराचार का दबाव बनाना शुरू किया. वहीं ससुराल वालों को पूर्व की घटना की जानकारी देने के साथ अश्लील वीडियो भेजने की धमकी देना शुरू कर दिया.
पीड़िता जब ससुराल से मायका आयी, तो वह बार-बार फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसके घर के आगे एक नग्न फोटो फेंक दिया. 24 अक्टूबर की शाम पीड़िता के घर में घुस कर शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. हंगामा होने पर वह अपनी बाइक छोड़ भाग गया. 27 अक्टूबर को गांव में पंचायत बैठी, लेकिन आरोपी शिक्षक ने पंचायत को मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद 50 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन थानाध्यक्ष व एसपी को देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी.