28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादी की हत्या में सुलह नहीं लगाने पर आरोपितों ने पोते को मार डाला

मेजरगंज : दादी की हत्या के मामले में सुलह नहीं लगाने से नाराज आरोपियों ने पोते की भी पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. रीगा थाना के रामनगर निवासी विनोद राय के पुत्र संजय राय की हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई सत्यनारायण राय ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कुछ ऐसा […]

मेजरगंज : दादी की हत्या के मामले में सुलह नहीं लगाने से नाराज आरोपियों ने पोते की भी पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी.

रीगा थाना के रामनगर निवासी विनोद राय के पुत्र संजय राय की हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई सत्यनारायण राय ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कुछ ऐसा ही खुलासा किया है. सत्यनारायण राय के फर्द बयान पर सहियारा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार रामनगर मकोड़ी टोला निवासी नीरज कुमार के अलावा गांव के ही कैलाश राय, हुल्लास राय व नागेंद्र राय को आरोपित किया है. बताया है
कि दो माह पूर्व पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई मारपीट में आरोपियों ने मृतक की दादी की हत्या कर दी थी. मामला कोर्ट में लंबित है. अभियुक्तों द्वारा केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. दो दिन पूर्व भी आरोपियों ने केस उठाने की मांग की थी. अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. बताया है कि आरोपियों द्वारा उसे लेकर नेपाल ले जाया गया, जहां शराब पिला कर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं शव को फेंक दिया गया. इधर, घटना की सूचना के बाद देर शाम मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के छोटे भाई के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
नीरज कुमार के अलावा तीन
अन्य आरोपित गिरफ्तार
एसडीपीओ सदर के आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें