वारदात. नगर के बरियारपुर व शांतिनगर की घटना
Advertisement
पांच घरों से तीन लाख की चोरी
वारदात. नगर के बरियारपुर व शांतिनगर की घटना सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात, कपड़ा, मोबाइल, टीवी, बरतन समेत करीब तीन लाख की चोरी कर ली. छठ पर्व में गांव जाने के क्रम में चोरी की उक्त घटनाएं हुई है. घटना के […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात, कपड़ा, मोबाइल, टीवी, बरतन समेत करीब तीन लाख की चोरी कर ली. छठ पर्व में गांव जाने के क्रम में चोरी की उक्त घटनाएं हुई है.
घटना के संबंध में शनिवार को मेहसौल ओपी व नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरियारपुर गांव के वार्ड संख्या-दो आनंदनगर मुहल्ले में चार घरों का ताला तोड़ कर चोरी की गयी है. इसमें सहियारा थाना के झिटकहिया गांव निवासी विमलेश कुमार व भाई मोहन कुमार के घर का ताला तोड़कर 85 सौ रुपया नगद, कीमती जेवरात व कपड़ों की चोरी कर ली.
वहीं पड़ोसी रवि कुमार के मकान में किरायेदार सहियारा थाना के पुरनहिया निवासी ज्योति नारायण झा के कमरे का ताला तोड़ कर पांच हजार नगद, जेवरात व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली. कैलाश शर्मा के मकान के तीन कमरों का ताला तोड़ कर सात हजार नगद, दो मोबाइल चोरी कर ली. उधर मेहसौल ओपी के शांतिनगर मुहल्ले से चोरों ने राम किशोर ठाकुर के किराये के मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने आठ हजार नगद, डेढ़ भर सोना व पांच भर चांदी के जेवरात, साइकिल व एलइडी टीवी चोरी कर ली. श्री ठाकुर परिवार समेत छठ पर्व मनाने गांव(नरगा) गये थे. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि चोरों का सुराग तलाशा जा रहा है.
छठ पर्व के दौरान घर खाली
रहने का उठाया फायदा
ताला तोड़ कर चोरी की घटना
को दिया गया अंजाम
नगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
धरी रह गयी मोहल्लों की गश्ती: नगर थाना व मेहसौल ओपी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पांच घरों में चोरी की घटनाएं ने पुलिसिया गश्ती की पोल खोल कर रख दी है. छठ पर्व के अवसर पर चोरी की अक्सर घटनाएं होती रहती है. इसको लेकर प्रभात खबर ने अपने 26 अक्तूबर के अंक में ‘सावधान रहे! शहर के मोहल्लों में घूम रहे उचक्के’ शीर्षक से खबर भी प्रकाशित की थी. जिसमें पर्व के अवसर पर घर छोड़ने के दौरान सावधानी बरतने के सुझाव के अलावा नगर थाना पुलिस की स्पेशल गश्ती की योजना पर फोकस किया गया था. चोरी की उक्त सभी घटनाएं छठ पर्व के दौरान घर छोड़ने के बाद घटित हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement