25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भास्कर को पहला अर्घ कल

छठ . नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व शुरू, खरना की तैयारी में जुटीं व्रती नहाय-खाय के साथ शक्ति के साक्षात पूजन, अर्चन व दर्शन तथा लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व का मंगलवार को आगाज हो गया. पर्व के पहले दिन जहां लोगों ने नदी-घाटों पर स्नान कर भगवान सूर्य का पूजन कर अनुष्ठान […]

छठ . नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व शुरू, खरना की तैयारी में जुटीं व्रती

नहाय-खाय के साथ शक्ति के साक्षात पूजन, अर्चन व दर्शन तथा लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व का मंगलवार को आगाज हो गया. पर्व के पहले दिन जहां लोगों ने नदी-घाटों पर स्नान कर भगवान सूर्य का पूजन कर अनुष्ठान का संकल्प लिया, वहीं बुधवार को खरना होगा. महापर्व के तीसरे दिन सांध्यकालीन सूर्य को अर्घ दिया जायेगा, जबकि शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा. छठ महापर्व को लेकर जहां इलाका भक्ति में डूबा है, वहीं छठ गीतों की धून इलाके में गूंजने लगी है. बाजारों में भीड़ है, वहीं लोग छठ घाट बनाने में लगे हुए है. इसी बीच छठ पर्व पर परदेसियों के आने का दौर भी शुरू हो गया है.
सीतामढ़ी : दुनिया को रोशनी एवं ऊर्जा देनेवाले प्रत्यक्ष देव के रूप में विराजमान सूर्यदेव की उपासना का सबसे बड़ा चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व का कार्तिक शुक्ल गणेश चतुर्थी मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुभारंभ हो गया.
पहले दिन जिले भर के हजारों महिला एवं पुरुष व्रतियों ने स्नानादि से शुद्ध होकर पूजन-अर्चन किया. कद्दू एवं अरवा चावल से शुद्ध निरामिष प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय निर्जला छठ अनुष्ठान का शुभारंभ किया. छठ व्रती बुधवार को कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि को निर्जला व्रत रखकर संध्या बेला में मिट्टी से निर्मित नये चूल्हे पर आस्था व पवित्रता पूर्वक ईंख के रस या गुड़-चावल आदि का प्रसाद तैयार कर खरना व्रत करेंगे. इस मौके पर परिवार के सभी महिला-पुरुष शामिल होते हैं. सभी परिवार में सुख-शांति व स्वस्थ काया के लिए छठी माता से आशीष मांगते हैं.
गुरुवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि के शुभ एवं दिव्य अवसर पर हजारों महिला एवं पुरुष छठ व्रती विभिन्न नदियों एवं पोखरों के तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. पूरा दिन व पूरी रात छठी मईया के पारंपरिक गीतों से गुंजायमान रहेगा. छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए भक्त रात्रि जागरण करेंगे. इसको लेकर जगह-जगह भक्ति-भाव से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे. मंगलवार से शुरू होकर अगले तीन दिनों तक छठ माता की भक्ति मैं संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें