सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे पुलिस अधीक्षक केंद्र, सीमरा परिसर में शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति दिवस एसपी हरी प्रसाथ एस की अध्यक्षता में मनायी गयी. एसपी ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
लड़ने वाले जवानों को नहीं भूलता कोई: एसपी
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे पुलिस अधीक्षक केंद्र, सीमरा परिसर में शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति दिवस एसपी हरी प्रसाथ एस की अध्यक्षता में मनायी गयी. एसपी ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि दी. वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, […]
वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एसपी श्री प्रसाथ ने परेड परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया. परेड का समप्रेक्षण सूबेदार विमल राय ने किया. एसपी ने कहा कि जिन्होंने देश में अमन-चैन, भाई-चारा एवं सामाजिक सहिष्णुता बनाये रखने के क्रम में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है. इसलिए हम देशवासी उनके बलिदान के समक्ष नतमस्तक है. साथ ही सदा के लिए उनके ऋणी भी है. अंत समय तक लड़ने वाले जवानों को कोई नहीं भुलता है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1959 में भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की बफीर्ली ऊंचाई के बीच हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी टुकड़ी पर चीनी आक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था.
इस दौरान देश की सीमा की रक्षा में तैनात पुलिस के 11 जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते अपनी प्राणों की आहूति दे दी. 1961 के पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि इस दिन पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाय और तब से गौरवपूर्ण परंपरा नियमित रूप से निभायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भारत में 370 पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य की बलिदानी पर अपने प्राणों की आहुति दी. इनमें 12 पुलिस कर्मी बिहार के थे. इनमें एसआइ मदन मोहन साह, संजय कुमार गौड, क्यामुद्दीन अंसारी, हवलदार मुन्ना कुमार सिंह, बीपीन कुमार यादव, कॉस्टेबुल कुलेश्वर चौधरी, कृष्णा सिंह, हरि किशुन राम, संजय कुमार रोय, उमेश मिश्रा, सुनिल कुमार सिंह, एसएपी चुम्मा सिंह का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि इन शहीदों के आदर्श से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए.
मौके पर डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्राचार्य प्रवर राजू कुमार सिंह, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष अंजलिश कुमार, संयुक्त मंत्री अजय कुमार, केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र भूषण राम समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों ने शहीदों को सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
याद किये गये जवान
हम देशवासी उनके बलिदान के लिए नतमस्त व सदा ऋणि रहेंगे
1959 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर चीनी आक्रमणकािरयों ने किया था हमला
11 जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement