सीतामढ़ी/बैरगनिया : पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार की देर शाम रंगदारी के दो अलग-अलग मामलों में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सहियारा थाना के सिंगरहिया गांव निवासी रूपेश कुमार, अमन मिश्रा एवं पुनौरा निवासी रौशन झा शामिल हैं.
इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, मोबाइल व सिम बरामद किये गये हैं. तीनों अपराधियों ने पुलिस को अपने आपको को बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सदस्य बताया हैं. बताया कि उन्होंने संतोष झा के शार्प शूटर विकास झा उर्फ कालिया के नाम से मोबाइल नंबर 7543803539 से गोदरेज कंपनी के मैनेजर हरकेश कुमार के मोबाइल नंबर 9534251056 पर कॉल कर प्रोजेक्ट के दो फीसदी की राशि लेवी के तौर पर मांगी थी. राशि जमा नहीं करने पर कहा था कि जिस प्रकार इंजीनियर की हत्या की गयी है, वही हाल तुम्हारा होगा.
इस संबंध में हरकेश ने 14 अक्तूबर को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इससे पूर्व तीनों अपराधियों ने 11 अक्तूबर को बैरगनिया के प्रमुख कपड़ा व स्टेशनरी व्यवसायी विनोद गाड़िया के मोबाइल नंबर 9931161865 पर मोबाइल नंबर 8207610375 पर कॉल कर 10 लाख रंगदारी मांगी थी. 12 व 15 अक्तूबर को भी पुन: कॉल कर जान मारने की धमकी दी थी, जिस बाबत गाड़िया ने 15 अक्तूबर को बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.
टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगलवार की देर शाम सीतामढ़ी के औद्योगिक क्षेत्र से गोदरेज कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगने पहुंचे अमन मिश्रा को गिरफ्तार किया.
उसकी निशानदेही पर सहियारा थाना के सिंगरहिया के रूपेश कुमार व पुनौरा के रौशन झा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिस मोबाइल का प्रयोग व्यवसायी विनोद गाड़िया से रंगदारी मांगने में की गयी थी उसी मोबाइल का प्रयोग गोदरेज कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगने में की गयी थी. पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल सीम को सर्विलांस पर लगाया तो पता चला कि मोबाइल सहियारा थाना के भभुआ डीह के विमलेश झा के नाम से है. विमलेश झा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
बदमाशों ने सात अक्तूबर को ही विमलेश के नाम से दोनों सिम को निकाला था. टीम में बैरगनिया थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, बथनाहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई व सहियारा के थानाध्यक्ष संजीव कुमार सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.